बुरहानपुर पुलिस
पुलिस थाना खकनार को चोरी के प्रकरणो में शातिर चोरो को पकडने में मिली बडी सफलता।
थाना खकनार को 01 वर्ष पुराने 04 चोरी के अपराधो के आरोपियो को पकडने सफलता प्राप्त हुई।
चोरी के प्रकरणो का मास्टर माईन्ड गोरेलाल अपने साथियो के साथ पुलिस गिरफ्त में।
आरोपी गोरेलाल के विरूद्ध पूर्व से ही हत्या, चोरी, लडाई /झगडे व अवैध शराब के कुल 05 प्रकरण पंजीबद्ध है।
संक्षिप्त विवरण, थाना खकनार क्षेत्र में दिनांक 08/02/2024 को ग्राम तुकईथड सोसायटी के सामने से दो व्यक्तियो व्दारा 96000/-रुपये से भरा बेग चुरा कर ले गये ।
रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 96/2024 धारा 379 भादवि पंजीबद्ध किया गया।
दिनांक 06/03/2024 को ग्राम जामनिया से एक मोटर सायकल चोरी की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 180/2024 धारा 379 भादवि का पंजीबद्ध किया गया ।
दिनांक 15/03/2024 को ग्राम तुकईथड से दो व्यक्तियो व्दारा कपडे का बेग चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 191/2024 धारा 379 भादवि का पंजीबद्ध किया गया।
दिनांक 13/04/2024 को ग्राम डोईफोडिया में व्यपारी के दुकान से 200000/-रुपये से भरा बेग चोरी करने की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 278/2024 धारा 379 भादवि का पंजीबद्ध किया गया।
श्रीमान पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पाटीदार व्दारा दिये गये निर्देशो के पालन में अति. पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अंतरसिंह कनेश एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) नेपानगर श्री निर्भयसिंह अलावा के मार्गदर्शन में टीम गठित किया गया ।
उक्त प्रकरणो में सीसीटीव्ही फुटेज प्राप्त की गई सीसीटीव्ही फुटेज में ग्राम तुकईथड के चोरी तथा ग्राम डोईफोडिया की चोरी में एक ही मोटर सायकल का उपयोग किया गया तथा उक्त मोटर सायकल को ग्राम धाबा के जंगल में लावारिस छोड दिया । थाना प्रभारी अभिषेक जाधव एवं आरक्षक मंगल पालवी व्दारा उक्त चारो अपराधो के संबंध में टेक्नीकल रिकार्ड एवं मुखबीरो से जानकारी प्राप्त करते ।
उक्त घटना के सबंध में दिनांक 25/07/2025 को थाना प्रभारी अभिषेक जाधव को सूचना प्राप्त हुई की संदेही गोरेलाल पिता छगन, रोहिल पिता नाना दोनो निवासी जामनिया के उत्कृष्ट स्कूल के सामने कही जाने के लिये खडे है । सूचना पर टीम रवाना कर संदेही को पुछताछ हेतु लेकर आये ।
संदेही गोरेलाल से पुछताछ करने पर बताया दिनांक 08/02/2024 को स्वयं के मोटर सायकल से शेरू निवासी जामनिया के साथ मिलकर ग्राम तुकईथड 96000/-रुपये से भरा बेग चोरी किया।दिनांक06/03/2024 को ग्राम जामनिया से एक मोटर सायकल चोरी कर दिनांक 15/03/2024 चोरी की मोटर सायकल से शेरू व रोहिल के साथ ग्राम तुकईथड बाजार से कपडो का बेग चोरी किया तथा दिनांक 13/04/2024 को ग्राम डोईफोडिया में व्यपारी के दुकान से रोहिल पिता नाना, विकाश पिता नारसिंह व शेरू को साथ मिलकर रूपये से भरा बेग चोरी कर ग्राम धाबा के जंगल में पैसो का बटवारा का चोरी की मोटर सायकल वही जंगल में छोडना बताया ।
आरोपी गोरेलाल व रोहिल व्दारा जुर्म स्वीकार करने पर गिरफ्तार कर न्यायालय में दोनो आरोपियो को प्रस्तुत कर पुलिस रिमांड प्राप्त कर पुछताछ करते आरोपी गोरेलाल के घर से चोरी किये रूपयो में से 15000/-रुपये व घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल व रोहिल के घर से चोरी किये हुये रूपयो में से 20000/-रुपये जप्त किया गया । बाद दिनांक 27/07/2025 को आरोपी विकास पिता नारसिंह निवासी जामनिया को गिरफ्तार किया गया । आरोपियो से अपराधो के संबंध में पुछताछ की जा रही है व अन्य आरोपी कि तलाश जारी है ।
आरोपियो से जप्त मश्रुका–
मोटर सायकल कमती 30000/-रुपये, नगदी 45000/-रुपये जप्त किये गये।
नाम गिरफ्तार आरोपीगण-
1.गोरेलाल पिता छगन उम्र 26 साल निवासी जामनिया
2.रोहिल पिता नाना उम्र 24 साल निवासी जामनिया
3.विकास पिता नहारसिंह उम्र 20 साल निवासी जामनिया
महत्वपूर्ण भूमिका- निरीक्षक अभिषेक जाधव, उनि रामेश्वर बकोरिया, उनि बी.एल. मंडलोई, सउनि तारक अली, प्रधान आरक्षक मेलसिंह सोलंकी, सतीश सुर्यवंशी, राजकुमार वर्मा आरक्षक मंगल पालवी, विजेन्द्र देवल्ये, खुमसिंह नार्वे, सुनिल धुर्वे, सबल देवड़ा, रूपेश शर्मा विक्रम पालवी तथा सायबर सेल से दुर्गेश पटेल, ललित चौहान, सत्यपाल बोपचे की सराहनीय भूमिका रही ।