“खकनार पुलिस का जुआ माफिया पर वार! आधी रात दबिश में पकड़े गए 6 जुआरी, ₹20,500 नकद व ताश जब्त – पुराने अपराधी भी शामिल

Spread the love

बुरहानपुर पुलिस

 

पुलिस थाना खकनार को जुआ खेलने वालो को पकडने में मिली सफलता।

 

थाना खकनार पुलिस व्दारा जुआ- सट्टा पर प्रभावी कार्यवाही करते 06 व्यक्तियो को जुआ खलते पकडा।

 

खकनार पुलिस व्दारा रात्री कंबिग गस्त के दौरान वन ग्राम पाचोरी में दी दबीश।

 

श्रीमान पुलिस अधीक्षक  देवेन्द्र पाटीदार व्दारा क्षेत्र में अवैध जुआ-सट्टा पर प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था जिसके पालन में अति. पुलिस अधीक्षक महोदय  अंतरसिंह कनेश एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) नेपानगर  निर्भयसिंह अलावा के मार्गदर्शन में दिनांक 27/07/2025 को रात्री में कंबिंग गस्त के दौरान थाना प्रभारी अभिषेक जाधव को मुखबिर सूचना प्राप्त हुई की ग्राम पांगरी में कुछ व्यक्ति आंगनवाडी के पास स्ट्रीट लाईट के नीचे पत्तो से हार जीत का जुआ खेल रहे है । सूचना पर विश्वास कर हमराह फोर्स के ग्राम पाचोरी में टीम बनाकर रवाना किया गया ।

 

ग्राम पाचोरी में आंगनवाडी के पास 06 व्यक्ति जुआ खेलते दिखे जिन्हे फोर्स की मदद से घेराबन्दी कर पकडा गया । जिनका नाम पता पुछते 1. सुरजीत पिता धरमसिंह सिकलीगर, 2. जनडेल पिता धरमसिंह सिकलीगर, 3. अनिल पिता गुलाबसिंह सिकलीगर, 4. कमलसिंह पिता मेहताबसिंह सिकलीगर, 5. आजादसिंह पिता सेवासिंह सिकलीगर, 6. नैनसिंह पिता वैधसिंह सिकलीगर सभी निवासी वन ग्राम पाचौरी का होना बताया । मौके पर आरोपियो के कब्जे एवं फड़ से 52 ताश पत्ते व नगदी 20,500/- रूपये जप्त किये गये । वापसी पर आरोपियो के विरूद्ध अपराध क्रमांक 374/2025 धारा 13 जुआ एक्ट तथा संगठित अपराध धारा 112(2) बीएनएस में पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

 

आरोपी

कमलसिंह पिता मेहताबसिंह थाना खकनार का निगरानी बदमाश होकर पूर्व से थाना खकनार पर अप.क्र. 30/1998, 76/2006, 77/2006, 127/2010, 131/2010, 06/2018, 250/2024 धारा 25 आर्म्स एक्ट के कुल 07 प्रकरण पंजीबद्ध है।

 

*आरोपी सुरजीतसिंह पिता अतिकसिंह के विरूद्ध पूर्व से थाना खकनार पर अप.क्र. 48/2016, 79/2017 आर्म्स एक्ट के 02 प्रकरण पंजीबद्ध है*।

 

*आरोपी आजादसिंह के थाना खकनार पर अप.क्र. 132/2020 सट्टे का प्रकरण पंजीबद्ध है*।

 

*गिरफ्तार आरोपी*

 

01.*सुरजीत पिता धरमसिंह सिकलीगर निवासी वन ग्राम पाचौरी*

 

2.*जनडेल पिता धरमसिंह सिकलीगर निवासी वन ग्राम पाचौरी*

 

3.*अनिल पिता गुलाबसिंह सिकलीगर निवासी वन ग्राम पाचौरी*

 

4.*कमलसिंह पिता मेहताबसिंह सिकलीगर निवासी वन ग्राम पाचौरी*

 

5.*आजादसिंह पिता सेवासिंह सिकलीगर निवासी वन ग्राम पाचौरी*

 

6.*नैनसिंह पिता वैधसिंह सिकलीगर निवासी वन ग्राम पाचौरी*

 

*जप्त सामग्री व नगदी*

 

*52 ताश पत्ते 20500/-नगदी तथा एक मोबाईल फोन जप्त किया गया*।

 

महत्वपूर्ण भूमिका

 

निरीक्षक अभिषेक जाधव, उनि किरण ठाकुर, प्रधान आरक्षक किशोर मार्को, अमित अवस्थी, आरक्षक सुनिल धुर्वे, मंगल पालवी, विजेन्द्र देवल्य, खुमसिंह नार्वे, कैलाश मोरे की सराहनीय भूमिका रही ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *