बुरहानपुर पुलिस
नशे से दूरी है जरूरी नशामुक्ति जन जागृति अभियान दिनांक 15.07.2025 से 30.07.2025 तक
*पुलिस महानिदेशक, मध्यप्रदेश कैलाश मकवाना व्दारा नारकोटिक्स शाखा के माध्यम से पूरे प्रदेश में नशामुक्ति जनजागृति अभियान चलाये जाने के निर्देश प्राप्त हुए है। नशे से दूरी है जरूरी जनजागृति अभियान के तहत पुलिस महानिरीक्षक इंदौर(ग्रामीण) श्री अनुराग एवं उप पुलिस महानिरीक्षक, निमाड़ रेंज श्री सिध्दार्थ बहुगुणा के मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक श्री देवेन्द्र पाटीदार के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अंतरसिंह कनेश के नेतृत्व में जिला बुरहानपुर में प्रतिदिन जनजागृति कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है। आज दिनांक 29.07.2025 को जिला बुरहानपुर में आयोजित किए गये कार्यक्रमों की जानकारी इस प्रकार है*–
1.*विशाल जन जागरूकता साईकिल रैली*– नशे से दूरी है जरूरी नशामुक्ति अभियान के तहत आज बुरहानपुर नगर में जन जागरूकता के दृष्टिकोण से विशाल साईकिल रैली का आयोजन किया गया। रैली को जिला कलेक्टर श्री हर्ष सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री देवेन्द्र पाटीदार व्दारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। साईकल रैली में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अंतरसिंह कनेश, नगर पुलिस अधीक्षक श्री गौरव पाटील, उप पुलिस अधीक्षक महिला सुरक्षा शाखा श्री प्रीतम सिंह ठाकुर, रक्षित निरीक्षक श्री सुनील दीक्षित, थाना प्रभारी शिकारपुरा श्री कमलसिंह पंवार, थाना प्रभारी लालबाग श्री अमित जादौन, थाना प्रभारी कोतवाली श्री सीताराम सोलंकी, निरीक्षक श्री विक्रम चौहान, यातायात थाना प्रभारी श्री नागेन्द्र सिंह ठाकुर एवं शहर के चारों थानों के पुलिस अधिकारी / कर्मचारी साइकल चालक के रूप में शामिल रहे। साईकल रैली के आगे-आगे एक विशेष रथ चलाया गया जिसमें अभियान के जिन्गल और गीत चलाये गये। साईकल रैली पुलिस अधीक्षक कार्यालय से प्रारंभ होकर सिंधी बस्ती चौराहा, सागर टावर (रेल्वे स्टेशन), तुलसी मॉल, गणपतिनाका थाना, सिंधीपुरा गेट, बुधवारा, अड्डे की मस्जिद, मंडी चौक, थाना कोतवाली, फूल चौक, गांधी चौक, कमल चौक, राजपुरा गेट, अंकिता टॉकिज, पाकिजा मॉल से होते हुए थाना शिकारपुरा पर समाप्त हुई। रैली के दौरान प्रमुख चौराहों पर उपस्थित स्थानिय व्यापारियों, नागरिकों एवं राहगीरों को नशा मुक्ति संबंधी शपथ दिलाई गई।
2.*नेहरू स्टेडियम बुरहानपुर में पुलिस तथा खेल एवं युवा कल्याण विभाग का संयुक्त जागरूकता कार्यक्रम*– नेहरु स्टेडियम बुरहानपुर में आज नशा मुक्ति जन जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन कराया गया। कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक श्री देवेन्द्र कुमार पाटीदार व्दारा उपस्थित स्कूली छात्रों एवं अध्यापकों को संबोधित करते हुए नशे के दुष्प्रभावों से अवगत कराया गया। उपस्थित स्कुली छात्रों को नशे से दूर रहने और अन्य नशे में लिप्त सगे-संबंधियों को भी नशे से मुक्त कराने के उपाय बताये गये। पुलिस अधीक्षक व्दारा हेल्पलाईन नम्बरों एवं नशा मुक्ति केन्द्रों के बारे में विस्तार से बताया गया। उपस्थित छात्र-छात्राओं एवं अध्यापको को नशा मुक्ति संबंधी शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं व्दारा मानव श्रंखला निर्मित की गई। कार्यक्रम में उपस्थित छात्र-छात्राओं एवं अध्यापको को अभियान से संबंधी पैम्पलेट का वितरण किया गया। पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा नशे से दुरी है जरुरी और SAY NO TO DRUGS के नारे लगवाये गये । इस कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अंतर सिंह कनेश, निरीक्षक विक्रम चौहान, यातायात थाना प्रभारी श्री नागेन्द्र सिंह ठाकुर, अन्य पुलिस अधिकारी / कर्मचारी एवं खेल विभाग के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।
3.*शासकीय नवीन माध्यमिक शाला स्कूल बोरगांव*- शासकीय नवीन माध्यमिक शाला स्कूल बोरगांव में थाना गणपतिनाका से उपनिरीक्षक श्री किशोर सिंह मोहनिया एवं पुलिस स्टाफ द्वारा नशे से दुरी है जरुरी अभियान अंतर्गत नशे के विरुद्ध जाकरुक करने हेतु व्याख्यान दिया गया। उपस्थित छात्र-छात्राओं को स्वयं नशा नही करने एवं अन्य परिजनों को नशा नही करने के लिये समझाया गया तथा उपस्थित छात्र-छात्राओं को नशा मुक्ति के संबंध में शपथ दिलायी गयी तथा अभियान संबंधी पैम्पलेट का वितरण किया गया।
4.*नेपा मिल ग्राउंड*- नेपा मिल ग्राउंड में थाना प्रभारी ज्ञानु जायसवाल, उपनिरीक्षक शहाबुद्दीन कुरैशी एवं स्टाफ द्वारा नेपा मिल के कार्यरत कर्मचारियों को नशे के विरुद्ध व्याख्यान दिया एवं समझाया गया तथा नशा करने वालों को नही करने के लिए उपाय बताये गये। नेपा मिल के कर्मचारियों को स्वयं भी नशा नही करने एवं अन्य परजनों को नशा नही करने के लिये प्रेरित किया गया। कार्यक्रम के दौरान सभी उपस्थित कर्मचारियों को नशा मुक्ति संबंधी शपथ दिलायी गयी तथा कार्यक्रम के दौरान नशा मुक्ति के पैम्पलेटों का वितरण भी किया गया।
5.*थाना शाहपुर परिसर*– थाना शाहपुर परिसर में थाना प्रभारी श्री अखिलेश मिश्रा एवं स्टाफ द्वारा एथलीट आर्मी अकेडमी फोजी फेक्ट्री के स्टुडेंट को नशे से दूरी है जरूरी अभियान अंतर्गत नशे के कुप्रभावों को बताते हुए नशा मुक्ति संबंधी व्याख्यान दिया जाकर विभिन्न हेल्पलाईन नम्बरों एवं नशा मुक्ति केन्द्रों के बारे में विस्तार से बताया गया। निरीक्षक श्री मिश्रा द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित सभी स्टुडेंट को नशा मुक्ति संबंधी शपथ दिलाई गई । अभियान से संबंधी पैम्पलेटों का वितरण किया गया।
6.*शासकीय जीजा माता पॉलिटेक्निक कॉलेज बुरहानपुर*– शासकीय जीजा माता पॉलिटेक्निक बुरहानपुर में महिला थाना प्रभारी श्री हरिसिंह रावत एवं स्टाफ द्वारा छात्र – छात्राओं एवं प्रोफेसर कों नशे से दूरी है जरूरी अभियान अंतर्गत नशे के कुप्रभावों को बताते हुए नशे से दूरी का संदेश दिया गया। नशा मुक्ति संबंधी व्याख्यान दिया जाकर विभिन्न हेल्पलाईन नम्बरों एवं नशा मुक्ति केन्द्रों के बारे में विस्तार से बताया गया। सभी छात्र – छात्राओं एवं प्रोफेसर व्दारा नशा मुक्ति संबंधी शपथ दिलाई गई । अभियान से संबंधी पैम्पलेटों का वितरण किया गया।
7.*ग्राम धौलपुर*– थाना निम्बोला अंतर्गत चौकी धुलकोट के ग्राम धौलपुर में चौकी प्रभारी श्री कमल मोरे एवं स्टाफ द्वारा नशे से दुरी है जरुरी अभियान अंतर्गत उपस्थित ग्रामवासियों को नशे के विरुद्ध जागरुक किया एवं नशे से बचने के उपाय बताये गये । चौकी प्रभारी द्वारा विभिन्न हेल्पलाईन नम्बरों एवं नशा मुक्ति केन्द्र के बारे में बताया गया। कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामवासियों को नशा मुक्ति संबंधी शपथ दिलायी जाकर अभियान संबंधी पैम्पलेटों का वितरण किया गया।