शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक
निरीक्षण करे और व्यवस्थाओं में सुधार लाये-कलेक्टर श्री सिंह
बुरहानपुर//- कलेक्टर श्री हर्ष सिंह ने शिक्षा विभाग को निर्देशित किया है कि जिले में विभाग अंतर्गत चिह्नित और आवश्यतानुसार शाला भवनों की मरम्मत करें वही अनुपयोगी शाला भवनों को तोड़ने की कार्यवाही शीघ्र ही सुनिश्चित की जाए। इस कार्य में लापरवाही ना बरतें, प्राथमिकता के साथ यह कार्य करें। इन कार्यों में लापरवाही होने की स्थिति में संबंधित के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।
टूर डायरी तैयार करें
विदित है कि गुरुवार को कलेक्टर श्री हर्ष सिंह ने जिला पंचायत सभाकक्ष में शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक ली। बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने बीआरसी, जनशिक्षकों से चर्चा करते हुए उनके कार्यों की जानकारी ली। कलेक्टर श्री हर्ष सिंह ने नाराजगी जाहिर करते हुए निर्देशित किया कि सभी अपनी टूर डायरी तैयार करें। टूर डायरी की जांच हेतु नोडल अधिकारी नियुक्त किए जायेंगे। नोडल अधिकारी विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी होंगे। वही निरीक्षण रिपोर्ट की जानकारी गूगलशीट पर भी भरनी होगी।
व्यवस्थाओं में सुधार के निर्देश
कलेक्टर श्री सिंह ने सख्त निर्देश दिए हैं कि शालाओं में व्यवस्थाएं व्यवस्थित रहे। मूलभूत सुविधाओं का ध्यान रखा जाए। अगर कोई शाला भवन या कक्ष निरीक्षण के दौरान जर्जर मिलता है या जिन्हें शिफ्ट करना है उसके संबंध में तत्काल कार्यवाही के लिए वरिष्ठ अधिकारी को सूचित करें। प्राप्त जानकारी अनुसार 101 भवनो की मरम्मत एवं सुधार हेतु प्रस्ताव भेजे गए है।
बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने शिक्षा विभाग के प्रगतिरत कार्यों की भी जानकारी ली। उन्होंने निर्देश दिए है कि शासन स्तर से शालाओं को प्राप्त होने वाली राशि का सही उपयोग किया जाए, व्यवस्थाओं में सुधार लाया जाए। कार्यों में अनियमितता मिलने पर कार्यवाही होगी।
अन्य विषयों की समीक्षा
एजुकेशन पोर्टल 3.0 के माध्यम से नामांकन की स्थिति, पुस्तक वितरण, गणवेश वितरण के तहत बैंक खातों का सत्यापन, सायकिल वितरण इत्यादि अन्य विषयों पर गहनता के साथ समीक्षा की गई।
बैठक में जिला पंचायत सीईओ सुश्री लता शरणागत, डीपीसी श्री महाजन, बीआरसी, जनशिक्षकगण मौजूद रहे।