“कानून के प्रहरी सड़कों पर: बुरहानपुर पुलिस का शक्ति प्रदर्शन, त्योहारों से पहले फ्लैग मार्च से दहले असामाजिक तत्व!”

Spread the love

बुरहानपुर पुलिस

 

 

बुरहानपुर पुलिस द्वारा शहर में कानून व्यवस्था बनाए रखने एवं आगामी त्यौहारों को शांतिपूर्वक संपन्न कराने हेतु फ़्लैग-मार्च निकल गया।

 

आगामी त्योहार के लिए बुरहानपुर पुलिस पूरी तरह तैयार। शहर भर में सीसीटीवी एवं ड्रोन कैमरे से की जाएगी निगरानी असामाजिक तत्वों पर रहेगी पुलिस की निगाह।

 

पुलिस की टेक्निकल टीम की सोशल मीडिया पर रहेगी निगरानी।

 

आपत्तिजनक पोस्ट करने, फॉरवर्ड/लाइक करने वाले तत्वों पर की जाएगी सख़्त कार्यवाही।

 

जिले भर में लगाए गए पुलिस के फिक्स पिकेट्स। सभी थाना क्षेत्रों पुलिस की मोबाइल एवं बाइक पार्टीया कर रही सतत पेट्रोलिंग।

 

पुलिस कंट्रोल रूम बुरहानपुर से प्रारंभ होकर शहर के संवेदनशील इलाकों,मुख्य चौराहा से होते थाना क्षेत्रों में निकाला गया फ़्लैग-मार्च।

 

इस फ़्लैग-मार्च का उद्देश्य न केवल सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करना था, बल्कि जनता में पुलिस के प्रति विश्वास और सुरक्षा की भावना को भी बढ़ाना था।

 

पुलिस अधीक्षक श्री आशुतोष बागरी के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अंतर सिंह कनेश, एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री गौरव पाटिल, के नेतृत्व में आज दिनांक 07.08.25 को पुलिस फ़ोर्स द्वारा शहर के थाना क्षेत्रों से होते हुए निकाला गया फ़्लैग-मार्च |

 

जय स्तंभ चौराहे से प्रारंभ होकर मंडी चौक, सुभाष चौक, गांधी चौक, कमल चौक, शिवकुमार प्रतिमा, से होते हुए वापस जय स्तंभ चौराहे पर समाप्त हुआ।

 

फ्लैग मार्च में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अंतर सिंह कनेश, नगर पुलिस अधीक्षक श्री गौरव पाटिल , रक्षित निरीक्षक श्री सुनील दीक्षित थाना प्रभारी कोतवाली, शिकारपुरा गणपति नाका लालबाग यातायात, सूबेदार नागेंद्र सिंह ठाकुर एवं शहर के थानो का पुलिस बल,सम्मिलित रहा |

 

बुरहानपुर पुलिस कि आम जनता से अपील की है कि वे सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार की भ्रामक या भड़काऊ जानकारी साझा न करें। यदि कोई व्यक्ति इस तरह की गतिविधियों में संलिप्त पाया जाता है, तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *