दिव्यांग बच्चों को ओंमकारेश्वर ज्योतिर्लिंग तीर्थ का कराया दर्शन।
मध्य प्रदेश एनजीओ महासंघ के तत्वाधान में हुआ आयोजन
ओंकारेश्वर
मध्य प्रदेश एनजीओ महासंघ के द्वारा में आयोजितदिव्यांग दिव्य दर्शन यात्रा मे लग भग 500 दिव्यांग बच्चो को तीर्थंनगरी ओंमकारेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन कराया गया! यात्रा का शुभारम्भ श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर श्री विष्णु गिरी जी महाराज पंच दशनाम जूना अखाड़ा शक्ति पीठ मारूगढ़ (झिरन्या)। द्वारा हरी झंडी देकर प्रारम्भ की गयी पूज्य महामंडलेश्वर बापूजी ने बताया कि ओंकारेश्वर सामान्य भूमि नहीं है यह तीर्थ का राजा कहलाया है विश्व का केंद्र बिंदु है। भारत है नहीं क्योंकि भारत अगर विश्व गुरु रहा है तो विश्व का केंद्र बिंदु ओंकारेश्वर तीर्थ क्षेत्र है आज दना मैं सभी युवाओं एवं बच्चों को यह कहना चाहूंगा कि हमारे संस्कृति एवं सनातन धर्म को अगर हम भूलते रहे तो हमारे रिश्ते टूटेंगे और अगर रिश्ते टूटे तो हमारा देश टूटेगा। इसलिए देश को सनातन धर्म से जुड़े रखना है और सभी दिव्यांगों की मानसिक दर्द को उनके सामाजिक दर्द को उनकी मानसिक स्थिति को समझना होगा अगर हमें देश को सनातन धर्म से जुड़े रखना है तो हमें सबके हृदय के दर्दको समझना होगा जो देखा नहीं पाए, सुन नहीं पाए, चल नहीं पाए ऐसे लोगों का सहयोग पर कार्य करें। भारत शक्ति का केंद्र है सनातन संस्कृति हमे यह सब सिखाती हैं। इसलिए हमारा देश अध्यात्म की शक्ति के रूप में जाना जाता हैं। आज एनजीओ णे इन बच्चों के माध्यम से मुझे भी यह पहला सौभाग्य मिला है की लगभग 500 दिव्यांगों को इन्दौर से ओंकारेश्वर निशुल्क दर्शन करवाने लाए हैं और साथ में मुझे भी इन्होंने दर्शन करवाया है।आज में भी यह संकल्प लेता हूं कि एनजीओ के इन बच्चों के साथ आजीवन जुड़ कर रहूंगा और इनके अच्छे कार्यों में साथ दूंगा। और मैं इन सभी के लिए कामना करता हूं कि यह ऐसे अच्छे कार्यों को लगातार करते रहे। श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर श्री विष्णु गिरी जी महाराज पंच दशनाम जूना अखाड़ा शक्ति पीठ मारूगढ़ (झिरन्या) यात्रा का जगह जगह भव्य स्वागत किया गया! इस विशेष आयोजन में प्रमुख आयोजकों और समर्पित सेवकों का विशेष योगदान रहा! श्री रविंद्र जाधव बंजारा (यात्रा प्रभारी), शशि सातपुते, श्रेयांक जैन,विकाश पवार,सुनील केवट,अंस जैन, विराज
इन सभी का योगदान इस यात्रा को सफल बनाने में अत्यंत सराहनीय एवं प्रेरणादायक रहा। इस दिव्य आयोजन ने न केवल आस्था को सुदृढ़ किया बल्कि दिव्यांग बच्चों के चेहरों पर मुस्कान और आत्मबल भी बढ़ाया।
रविंद्र जाधव बंजारा प्रदेश संघटन मंत्री मध्य प्रदेश एन जी ओ महासंघ