शाहपुर(बुरहानपुर)
मध्य प्रदेश बुनकर प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष बनने पर सलीम कॉटन वाला का शाहपुर में किया गया भव्य स्वागत……
आज शाहपुर में सलीम कॉटन वाला मध्य प्रदेश बुनकर प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष बनने पर शाहपुर में कांग्रेसियों द्वारा पुष्पमाला पहनाकर किया स्वागत….
इस अवसर पर किशोर देशमुख(नगर परिषद कांग्रेस प्रतिपक्ष नेता), रामभाऊ लांडे( नगर परिषद पूर्व अध्यक्ष प्रतिनिधि), इंद्रसेन देशमुख (मध्य प्रदेश कांग्रेस महासचिव), आशीष भगत, कैलाश असेरकर(पार्षद), मुकेश बुंनगाड़(पार्षद),प्रकाश कोचुरकर,हरीभाऊ लांडे,नितिन इंगले, राजेंद्र गावंडे, शेख रियाज शेख जफर अरुण पाटिल, किशोर चौधरी, केशव निकम, सुभाष अवसरमल, पवन शेडके,कृष्णा भील,योगेश हिरवे आदि गणमान्य नागरिक उपस्थित थे