“मोहद में तड़वी भील समाज का मेधावी सम्मान समारोह — टॉपर्स बने समाज का गौरव, शिक्षा के संदेश के साथ हुआ भव्य आयोजन”

Spread the love

मोहद में आदिवासी तड़वी भील समाज का मेधावी छात्र सम्मान समारोह संपन्न, होनहार विद्यार्थियों का हुआ सम्मान

– समाज के गौरव बने टॉपर्स, पौधारोपण से हुई कार्यक्रम की शुरुआत, तड़वी भील युवा संगठन द्वारा हुआ आयोजन।

 

बुरहानपुर.ग्राम मोहद में रविवार को तड़वी भील समाज द्वारा मेधावी छात्र-छात्राओं का भव्य सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत पर्यावरण संरक्षण के संदेश के साथ पौधारोपण कर की गई। समाज के होनहार विद्यार्थियों को सम्मानित कर न केवल उनका उत्साहवर्धन किया गया, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणास्रोत भी प्रस्तुत किया गया।

 

कार्यक्रम का आयोजन*तड़वी भील युवा संगठन के तत्वावधान में किया गया, जिसमें समाज के वरिष्ठ जन, विभिन्न ग्रामों के सरपंच, पदाधिकारी और सैकड़ों समाजजन उपस्थित रहे।

 

 

10वीं और 12वीं के उत्कृष्ट छात्रों को मिला सम्मान

 

सम्मान समारोह में तड़वी भील समाज के उन छात्र-छात्राओं को मंच पर बुलाकर सम्मानित किया गया, जिन्होंने 10वीं, 12वीं एवं स्नातक स्तर पर उत्कृष्ट अंक अर्जित किए।

 

12वीं कक्षा में

नाजिया तड़वी (मोहम्मदपुरा) ने 90% अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया और फर्स्ट अवॉर्ड से सम्मानित हुईं।

तनज तड़वी (मोहद) ने 80% अंकों के साथ द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

मुस्कान तड़वी (सिंधखेड़ा) ने तीसरा स्थान हासिल कर समाज का नाम रोशन किया।

 

10वीं कक्षा में:

 

अजीम तड़वी (जैसोंदी) ने 96% अंक प्राप्त कर टॉप किया।

सानिया तड़वी (महलगुलारा) ने 83% और

आहिस्ता तड़वी (पिपरी) ने 81% अंक प्राप्त कर सम्मान हासिल किया।

 

 

उच्च शिक्षा में भी किया नाम रोशन

 

 

बीए, बीएससी जैसे स्नातक स्तर की परीक्षाओं में भी जिन विद्यार्थियों ने बेहतर अंक प्राप्त किए, उन्हें मंच से विशेष रूप से सम्मानित किया गया। समाज ने यह स्पष्ट संदेश दिया कि शिक्षा ही समाज की उन्नति का मार्ग है और हर विद्यार्थी को इसके लिए प्रोत्साहित किया जाना चाहिए।

 

मुख्य अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति

 

कार्यक्रम में कई ग्राम पंचायतों के सरपंच और विशिष्ट अतिथि शामिल हुए, जिनमें शामिल हैं:

 

मोहद के पूर्व सरपंच उस्मान तड़वी,

वर्तमान सरपंच रफीक तड़वी,

सारोला सरपंच मनीषा नसीम तड़वी,

चुलखान सरपंच इस्माइल तड़वी,

हिंगना सरपंच जोहरा बाई तड़वी,

पाटोंडा सरपंच फिरोज तड़वी,

जैसोंदी सरपंच शब्बीर तड़वी।

 

तड़वी भील युवा संगठन के प्रदेश अध्यक्ष हसन मौताब तड़वी और जिला अध्यक्ष फिरोज तड़वी ने भी विशेष रूप से उपस्थित होकर समाज के बच्चों को शुभकामनाएं दीं।

 

 

कार्यक्रम में युवाओं की सक्रिय भूमिका

 

कार्यक्रम के सफल आयोजन में समाज के युवाओं की अहम भूमिका रही। अरबाज तड़वी, रमजान तड़वी, जावेद तड़वी, संजय तड़वी, साहिल तड़वी, समीर तड़वी, शाहरुख तड़वी, जब्बार तड़वी जैसे युवाओं ने पूरी निष्ठा के साथ आयोजन की जिम्मेदारी संभाली।

 

संगठन के अन्य पदाधिकारी जैसे अध्यक्ष रमजान तड़वी, असलम तड़वी, सूपडु कोटवार, फरीद तड़वी सहित कई अन्य सक्रिय सदस्य मौजूद रहे।

 

 

शिक्षा को लेकर समाज की दूरदर्शिता

 

तड़वी भील समाज का यह आयोजन एक सार्थक पहल है, जिसका उद्देश्य समाज के बच्चों को शिक्षा के प्रति प्रेरित करना है। इस सम्मान समारोह के माध्यम से यह संदेश दिया गया कि अच्छे अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राएं समाज का गौरव हैं और उन्हें आगे बढ़ाने के लिए पूरे समाज को साथ आना चाहिए।

 

 

नवाचार और प्रेरणा का केंद्र बना यह आयोजन

 

कार्यक्रम ने न केवल प्रतिभाशाली छात्रों को मंच दिया, बल्कि समाज में सकारात्मक बदलाव की दिशा में एक कदम बढ़ाया। समाजजन और अतिथियों ने एक सुर में कहा कि ऐसे आयोजन समाज के लिए प्रेरणा का स्रोत हैं और इन्हें निरंतर जारी रखा जाना चाहिए।

मोहद में आयोजित यह सम्मान समारोह तड़वी भील समाज के लिए गौरव का विषय बना और इसने यह साबित किया कि जब समाज एकजुट होकर अपने बच्चों के भविष्य के लिए कार्य करता है, तो परिणाम अवश्य ही सकारात्मक और प्रभावशाली होते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *