दिगंबर तायडे की रिपोर्ट
बुरहानपुर:प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत सीबीएमओ डॉ अनुराग सोनी ब्लॉक खकनार एवं जिला क्षय अधिकारी डॉ आशुतोष जोशी के मार्गदर्शन में स्कूल व कॉलेजों में टीबी गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं।।
जिसके अंतर्गत शासकीय हाइ स्कूल डवाली कलां और शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल अंबाडा में सीनियर टीबी ट्रीटमेंट सुपरवाइजर राजू अभयसिंह राठौड़ द्वारा छात्र छात्राओं को क्षय रोग के लक्षण जैसे लगातार खांसी, बुखार, भूख न लगना, अनियमित वजन कम होना आदि के बारे में जानकारी दी।। सभी सरकारी स्वास्थ केंद्र पर टीबी की जांच ओर उपचार निःशुल्क है।। टीबी खांसने, खुले में थूकने से फैलती है इसलिए खांसते छींकते समय मुंह पर कपड़ा या मास्क का उपयोग करना आवश्यक है।। टीबी का इलाज नहीं लेने वाला व्यक्ति एक साल में 10 से 12 लोगों को टीबी फैला सकता है इसलिए टीबी से बचने के लिए साय टीबी टेस्ट और इगरा टेस्ट निक्षय शिविर के माध्यम से टीबी मरीजों के संपर्क में आए व्यक्तियों का किया जा रहा है और संक्रमण पाए जाने पर टीबी प्रिवेंटिव थैरेपी दी जा रही हैं।।
सभी छात्र छात्राओं को टीबी मुक्त भारत की शपथ दिलाई गई।।
स्कूल प्रभारी प्राचार्य सतीश वाकोडे डवाली कलां , प्राचार्य किरण प्रजापति अंबाडा और स्कूल स्टाफ उपस्थित रहे।।