“बुरहानपुर में पुलिस का बड़ा वार! 23 गौवंश बरामद, 1 तस्कर गिरफ्तार – फरार आरोपियों की तलाश तेज़”

Spread the love

बुरहानपुर पुलिस

 

 

 

अवैध गौवंश परिवहन तस्करो के विरुद्ध थाना गणपतिनाका की प्रभावी कार्यवाही।

 

01 आरोपी को गिरफ्तार कर आरोपी के कब्जे से 23 नग गौवंश,कंटेनर वाहन जप्त।

 

श्रीमान पुलिस अधीक्षक  आशुतोष बागरी व्दारा दिये गये निर्देशो के पालन में अति. पुलिस अधीक्षक  अंतरसिंह कनेश एवं नगर पुलिस अधीक्षक  गौरव पाटिल के मार्गदर्शन में निरीक्षक सुरेश महाले थाना प्रभारी थाना गणपतिनाका के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया था।

 

टीम को दिनांक 12-08-2025 को सूचना मिली की एक अशोक लीलैंड कंपनी कंटेनर मे अवैध गौवंश महाराष्ट्र वध हेतु ले जा रहा है ।

 

सूचना तत्काल श्रीमान पुलिस अधीक्षक एवं वरिष्ठ अधिकारी को बताई गई  टीम के द्वारा उक्त कंटेनर वाहन को इंदौर इच्छापुर हाईवे, गणपतिनाका थाने के सामने घेराबंदी कर पकडा वाहन को चेक करते हुए वाहन मे 23 नग गौवंश जिसमें 16 जीवित एवं 07 मृत अवस्था में ठुस-ठुस कर भरे मिले वाहन मे से वाहन परीचालक गोपाल पिता पप्पू लाल वर्मा उम्र 24 साल निवासी बाबलदा तह. पचोर राजगढ़ व वाहन चालक फरार आरोपी जुबेर पिता शहजाद निवासी काचीखेड़ा सारंगपुर दोनो आरोपी के विरूध्द विधिवत अवैध गौवंश वध के तहत कार्यवाही कर आरोपी के विरुद्ध थाना गणपतिनाका पर अपराध क्रमांक 176/25 धारा 4,6,9, गौवश वध प्रतिषेध अधिनियम एवं 11(1) घ पशुओं के प्रति क्रुरता का निवारण अधिनियम का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। फरार आरोपी एवं वाहन मालिक व अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही हैं। जिले मे अवैध गौवंध वध हेतु परिवहन करने वालो के विरूध्द निरंतर कार्यवाही जारी है।

 

गिरफतार आरोपी का नाम

 

1.आरोपी गोपाल पिता पप्पू लाल वर्मा उम्र 24 साल निवासी बाबलदा तह.पचोर राजगढ़ मध्यप्रदेश

 

2.फरार आरोपी – जुबेर पिता शहजाद निवासी काचीखेड़ा सारंगपुर मध्यप्रदेश

 

टीम की सराहनीय भुमीका

निरीक्षक सुरेश महाले, प्र.आर. 306 देवेन्द्र पवार ,335 संतोष चौहान,438 गुरुदीप पटेल, 345 बलवीर, आर. 209 प्रताप की सराहनीय भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *