“स्वतंत्रता दिवस पर OPS बहाली का तोहफ़ा दें मोदी-मोहन सरकार: प्रदेश कर्मचारी महासंघ”संतोष सिंह दीक्षित

Spread the love

प्रदेश कर्मचारी महासंघ की अपील: पुरानी पेंशन योजना सरकार का उपहार हो सकती है… संतोष सिंह दीक्षित

खास खबर

बुरहानपुर, (लक्की एक्सप्रेस न्यूज)प्रदेश कर्मचारी महासंघ की प्रदेश अध्यक्ष संतोष सिंह दीक्षित ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर देश और प्रदेश के सभी नागरिकों और कर्मचारियों को हार्दिक बधाई दी। दीक्षित ने कहा कि कर्मचारियों को उम्मीद है कि दबंग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार और प्रदेश की डॉ मोहन सरकार उन्हें पुरानी पेंशन योजना (OPS) जरूर प्रदान करेगी। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अगर सरकार कोई उपहार देना चाहे तो पुरानी पेंशन योजना का उपहार सबसे उपयुक्त होगा।

पुरानी पेंशन योजना की मांग क्यो

वित्तीय सुरक्षा: पुरानी पेंशन योजना कर्मचारियों को सेवानिवृत्ति के बाद वित्तीय सुरक्षा प्रदान करती है

समानता: कर्मचारी संगठनों का तर्क है कि पुरानी पेंशन योजना सभी कर्मचारियों के लिए समान लाभ सुनिश्चित करेगी

संवैधानिक समानता: IRTSA जैसे संगठन का कहना है कि OPS, UPS और NPS में अंतर संविधान के अनुच्छेद 14 और 16 का उल्लंघन है ।

सरकार की स्थिति

कर्मचारी संगठनों ने 8 वें वेतन आयोग के गठन और पुरानी पेंशन योजना की बहाली की मांग की है। हालांकि, सरकार की ओर से इस पर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *