बुरहानपुर:अन्याय हांडी फोड़ आंदोलन
पांगरी बांध परियोजना का मसला दिनों दिन और ज्यादा गंभीर तथा ज्वलंत हो रहा है,आज दिनांक १७ अगस्त को सभी बांध प्रभावित किसानों ने अन्याय एवं अत्याचार कि हांडी फोड़ कर अपनी मांगे रखी यह प्रतिकात्मक अन्याय हांडी फोड़ आंदोलन में भारी उत्साह से किसानों कि भीड़ उमड़ी, इस संपूर्ण सत्याग्रह का नेतृत्व कर रहे डॉ रवि कुमार पटेल ने दावा किया कि मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में भुमि अधिग्रहण के मामले में सरकार ने किसानों से छल किया है।
, बेईमानी की, उन्हें अंधेरे रख औने-पौने दाम गरीब आदिवासी किसानों से जबरन अथवा दबाव में भुमि छीन ली ,अब समय है सरकार ,कानून, लोकतंत्र एवं संविधान कि कदर करें और न्यायोचित मुआवजा प्रदान करें इस अन्याय हांडी फोड़ कार्यक्रम में किसानों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया बेशुमार किसानों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और” मुआवजा दो गुना” और ” अन्याय नहीं सहेंगे, ” अत्याचार नहीं सहेंगे ‘ जैसे नारों से आसमान गूंजायमान कर दिया । अपनी बात रखने के इस अनोखे तरीके की सारे समाज में प्रशंसा हो रही है ।
डॉ रवि कुमार पटेल ने कहा कि जिले और प्रदेश की जनता भी अब किसानों के समर्थन में बातें कर रहे हैं आवाज उठा रहे आने वाले समय में इसका एक विस्तृत और बृहद रूप आपको देखने को मिलेगा । ऐसे तो अनेकानेक किसानों का सहभाग रहा लेकिन जो कठिन से कठिन कार्य को अंज़ाम दे रहे ऐसे
नंदू पटेल, राहुल राठौर, मान्य भिलावेकर, रामदास महाराज, विजय भाई, शालिग्राम, श्रीराम, श्रीकिसन, मंसाराम ,माधो नाटो,बद्री वास्कले, कालु भाई,मगन ,संतुलाल, मामराज, शांतीलाल,काल्या, देवा, संजय चौकसे,विजय चौकसे , देविदास, रुपला, आदि अनेकों किसान उपस्थित रहे ।