जिला बुरहानपुर
जिला बुरहानपुर में आगामी त्यौहार गणेश उत्सव अन्य आयोजनो के आयोजको एवं डीजे संचालकों की बैठक संपन्न।
बैठक में पुलिस अधिकारियों द्वारा शासन के दिशा-निर्देशों की जानकारी दी गई।
किसी भी प्रकार के आयोजन/पंडाल/जुलूस/सामाजिक कार्यक्रम हेतु संबंधित थाना/प्रशासन से पूर्व अनुमति (Permission) लेना अनिवार्य होगा।
ध्वनि विस्तारक यंत्र (डीजे/लाउडस्पीकर) के संचालन हेतु निर्धारित समय सीमा एवं ध्वनि स्तर का पालन किया जाना आवश्यक है।
विद्युत कनेक्शन, अग्नि सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने की अपील की गई।
*धार्मिक सौहार्द एवं भाईचारे का वातावरण बनाए रखने हेतु किसी भी प्रकार की अफवाह या भड़काऊ कृत्य से बचने की सख्त हिदायत दी गई।*
पुलिस अधीक्षक बुरहानपुर श्री आशुतोष बागरी द्वारा आगामी त्यौहार गणेश उत्सव एवं अन्य त्योहारों को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने हेतु निर्देशित किया गया था। निर्देशों के पालन में आज शहरी एवं ग्रामीण थानों में थाना प्रभारी द्वारा गणेश उत्सव आयोजकों एवं डीजे संचालकों की बैठक आयोजित की गई।
बैठक में थाना प्रभारी द्वारा आयोजकों को शासन के दिशा-निर्देशों एवं गाइडलाइन का पालन करने किसी भी कार्यक्रम को करने से पहले नियम अनुसार परमिशन निकाले।विशेष रूप से जुलूस मार्ग, समय सीमा,ध्वनि नियंत्रण, यातायात व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था एवं कानून व्यवस्था के संबंध में विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। प्रशासन द्वारा सभी आवश्यक तैयारियाँ सुनिश्चित की जा रही हैं ताकि त्यौहार शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हो।
बैठक में थाना प्रभारियो ने आयोजकों से संवाद कर स्पष्ट किया कि नियम विरुद्ध डीजे बजाने, बिना अनुमति पंडाल/जुलूस निकालने या ऊँची आवाज़ में ध्वनि विस्तारक यंत्रों का उपयोग करने पर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।
बुरहानपुर पुलिस द्वारा जिलेवासियों से अपील की है कि त्यौहारों को शांति, सौहार्द एवं अनुशासन के साथ मनाएँ तथा पुलिस प्रशासन को सहयोग प्रदान करें, जिससे जिले में साम्प्रदायिक सद्भाव एवं शांति व्यवस्था कायम रह सके।