जिला बुरहानपुर
लजिला बुरहानपुर पुलिस प्रशासन की नई पहल “डायल नंबर 112″पर मिलेगी सुरक्षा सहायता
महिला सुरक्षा हेल्पलाइन 7049136100 नंबर जारी किया गया
*बालक, बालिका एवं महिला संबंधी अपराधों की शिकायत होगी तुरंत दर्ज और होगा तुरंत समाधान*
*24×7 घंटे उपलब्ध रहेगी महिला सुरक्षा सहायता।*
बुरहानपुर/19 अगस्त, 2025 शासन के निर्देशानुसार अब जिले में सुरक्षा सहायता हेतु पूर्व में संचालित डायल 100 की जगह ‘‘डायल नंबर 112’’ पर सहायता उपलब्ध कराई जाएगी। जिले के नागरिक किसी भी प्रकार की आपात स्थिति, घटना या अपराध की सूचना इस नंबर पर देकर तत्काल पुलिस सहायता प्राप्त कर सकते हैं।
आज जिला पंचायत सभागृह में जिला कलेक्टर श्री हर्ष सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री आशुतोष बागरी द्वारा संयुक्त रूप से महिला सुरक्षा हेल्पलाइन नंबर 70491-36100 जारी किया गया। पुलिस प्रशासन द्वारा प्रारंभ की गई यह नई पहल महिलाओं को 24×7 घंटे सुरक्षा एवं सहायता उपलब्ध कराने के उद्देश्य से की गई है।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री आशुतोष बागरी ने बताया कि जिले में बालक, बालिका एवं महिलाएँ यदि किसी भी प्रकार की घटना या अप्रिय स्थिति का सामना करते हैं तो वे तत्काल उक्त हेल्पलाइन नंबरों पर सूचना दे सकते हैं। सूचना देने वाले की पहचान गोपनीय रखी जाएगी। यह हेल्पलाइन न केवल महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करेगी बल्कि समाज में सुरक्षा का भाव भी मजबूत करेगी।
*मुख्य बिंदु* :
*आपातकालीन स्थिति में अब डायल 100 की जगह डायल 112 पर मिलेगी पुलिस सहायता।*
*महिलाओं के लिए अलग से जारी हेल्पलाइन नंबर 70491-36100*
*24×7 घंटे उपलब्ध रहेगी महिला सुरक्षा सहायता।*
*सूचना देने वाले की पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी।*
*उद्देश्य : *महिलाओं एवं नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करना।*
इस अवसर पर जिला पंचायत सभागृह में कलेक्टर श्री हर्ष सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री आशुतोष बागरी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अंतरसिंह कनेश, एडीएम श्री वीरसिंह चौहान, डिप्टी कलेक्टर श्री राजेश पाटीदार,एसडीएम श्री अजमेर सिंह गोंड, नगर निगम कमिश्नर श्री संदीप श्रीवास्तव, एवं समस्त शासन प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।