जिला बुरहानपुर
शाहपुर पुलिस द्वारा 07 वर्ष से फरार आरोपी को किया गिरफ्तार
बुरहानपुर पुलिस द्वारा माननीय डीजीपी महोदय द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक बुरहानपुर श्रीमान आशुतोष बागरी के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय अंतर सिंह कनेश बुरहानपुर व एसडीओपी निर्भय सिंह अलावा नेपानगर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी शाहपुर श्री अखिलेश मिश्रा द्वारा टीम का गठन कर फरार आरोपीगण की तलाश हेतु टीम रवाना की गई जो थाना शाहपुर के अपराध क्रमांक 637/2018 धारा 392 भा द वि धारा 173(8) जा फौ मे फरार आरोपी नूरु उर्फ नूरसिंह पिता प्रताप सिंह भील उम्र 50 वर्ष निवासी ग्राम सालीढाना थाना पिपलोद जिला खंडवा को गिरफ्तार कर घटना में लूट किया गया मशरूका आरोपी के कब्जे से जप्त किया गया है एवं आरोपी के विरुद्ध पूर्व में थाना नेपानगर एवं पिपलोद में क़रीब चार गंभीर अपराध पंजीबंद है उपरोक्त टीम में उपनिरीक्षक अजय सिंह चौहान प्रधान आरक्षक मुकेश मोर एवं आरक्षक अक्षय दुबे की महत्वपूर्ण भूमिका रही