“सड़कों के गड्ढे बने मौत के कुएँ – अब होगा जनआंदोलन: हर्षित सिंह ठाकुर”

Spread the love

“सड़कों के गड्ढे बने मौत के कुएँ, यदि तुरंत सुधार नहीं तो होगा जनआंदोलन” – जननेता हर्षित सिंह ठाकुर

 

 

 

बुरहानपुर शहर एवं जिले में विगत दिनों से सड़कों की बदहाली ने भयावह रूप ले लिया है। आए दिन जानलेवा हादसे हो रहे हैं। हाल ही में शहर में एक दर्दनाक दुर्घटना में एक भाई और बहन की असमय मृत्यु हो गई। इतना ही नहीं, गणेशोत्सव की तैयारियों के दौरान भगवान गणेश जी की प्रतिमा भी असंतुलित होकर पलट गई। यह घटनाएं न केवल पीड़ादायी हैं बल्कि पूरे जिले को शर्मसार करने वाली हैं।

 

प्रदेश में तथाकथित “त्रिपल इंजन सरकार” (सांसद, विधायक और नगर निगम – सभी भाजपा) होने के बावजूद शहर, ग्रामीण सहित पुरे जिले की सड़कों पर गड्ढे जस के तस पड़े हुए हैं। पुरे जिले जनता रोजाना कठिनाइयों और असुरक्षा का सामना कर रही है, पर जिम्मेदार जनप्रतिनिधि और प्रशासन चुप्पी साधे बैठे हैं।

 

इसी लापरवाही का ताजा उदाहरण बुरहानपुर में देखने को मिला, जब 12 फीट ऊँची गणेश प्रतिमा ले जाते समय सड़कों के गड्ढों की वजह से प्रतिमा पलट गई और उसके नीचे दबने से खंडवा निवासी शशांक जोशी (26 वर्ष) की दर्दनाक मौत हो गई।

यह केवल एक हादसा नहीं बल्कि सरकार की घोर लापरवाही और सिस्टम की असफलता से हुई “सरकारी हत्या” है।

 

जननेता हर्षित सिंह ठाकुर ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि –

 

इस अक्षम्य अपराध के जिम्मेदार तंत्र और दोषियों पर हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज किया जाए।

 

मृतक परिवार को न्यूनतम ₹1 करोड़ रुपए की मुआवजा राशि तत्काल प्रदान की जाए।

 

इसके साथ ही श्री ठाकुर ने सरकार और नगर निगम को कठोर चेतावनी देते हुए कहा है कि –

 

“यदि तत्काल प्रभाव से शहर की सड़कों के गड्ढे नहीं भरे गए और जनता को राहत नहीं दी गई तो हमें मजबूरन जनआंदोलन करना पड़ेगा। अब बुरहानपुर की जनता और ज्यादा अन्याय सहन नहीं करेगी।”

 

जनता की सुरक्षा और सुविधा सर्वोपरि है। यदि जिम्मेदारों ने लापरवाही जारी रखी तो श्री ठाकुर जनसमुदाय के साथ मिलकर सड़कों पर उतरकर व्यापक आंदोलन करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *