प्रशासनिक अधिकारी भाजपा नेताओं की चापलूसी करने के बजाय सड़क दुरुस्त करने पर ध्यान दें, 15 दिनों में सड़के दुरुस्त न हुई तो विधायक एवं सांसद के घर का करेंगे घेराव :- रिंकु टांक*
शहर की खस्ताहाल सड़कों एवं विगत दिनों गढ्डों के कारण हुए हादसो मैं हुई जनहानि को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व मैं सिंधी बस्ती चौराहे पर कांग्रेस नेता और कार्यकर्ताओं ने दिया धरना एवं धरना समाप्त करने के पश्चात कलेक्टर कार्यालय जाकर एसडीएम बुरहानपुर को महामहिम राष्ट्रपति महोदय एवं राज्यपाल महोदय के नाम ज्ञापन सौपा। उक्त धरने को कांग्रेस जिला अध्यक्ष रिंकु टांक, ग्रामीण जिला अध्यक्ष रविंद्र महाजन, कांग्रेस जिला प्रभारी ग्यारसीलाल रावत, हमिद काजी, इंद्रसेन देशमुख, फरीद काजी, निखिल खंडेलवाल, शैली कीर, इदरीश खान, शेख रुस्तम, आदित्यवीर सिंह ठाकुर, डॉ तारिक, मीनाक्षी महाजन, मुकेश बुनगाल, सरिता भगत, कैलाश यावतकर, वाजिद इकबाल, उबेद शेख, देवेश्वर ठाकुर, हमिद डायमंड, फहीम हाशमी, मुन्ना यादव, एहफाज मीर, एडवोकेट हफीजउद्दीन, सहित कई कांग्रेसी नेताओं ने संबोधित किया। उक्त कार्यक्रम में मध्य प्रदेश कांग्रेस बुनकर प्रकोष्ठ के अध्यक्ष सलीम कॉटनवाला, संजय चौकसे, अकिल औलिया, अजय रघुवंशी, जहीर अब्बास, इनाम अंसारी, आसिफ खान, हाफिज मंसूरी, विनोद मोरे, शाहिद बंदा, वीरेंद्र चंदन, नोमान भाई, असगर चौधरी, आरिफ मैकेनिक, केडी पटेल, डॉक्टर इमरान खान, महेंद्र चौकसे, शेख इमरान, सोहराब कुरैशी, भावेश सिंह तोमर, साजिद खान, आशीष भगत, अरुण महाराज जोशी, साजिद अंसारी, असलम खान, अकरम पठान, राजकुमार बछवानी, अशोक पाटिल, पप्पू पाटिल, उबैदुल्लाह, वसीम बक्श, शहजाद नूर, अमजद खान, रियाज उल हक अंसारी, डॉ हारून, जिया अंसारी, संतोष साने, रविंद्र महाजन लालबाग, कैलाश पाटिल, आकाश राठौर, हुजैफा मुलायमवाला, हूमैर काजी, रफीक मंसूरी, नईम भाई, जमील चौहान, एडवोकेट हनीफ, डॉ फिरोज, नफीस खान, साबिर खान, रफीक खोखर, कृष्ण कुमार सुखवानी, प्रमोद कुमार जैन, प्रवीण टैंभूरने, बंडु देशमुख, दीपक जंगाले सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस के नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर फरीद काजी द्वारा किया गया। उक्त जानकारी जिला कांग्रेस प्रवक्ता निखिल खंडेलवाल द्वारा दी गई।