घाघरला में पानी का हाहाकार: 300 परिवार एक ट्यूबवेल के सहारे, तीन दिन से बूंद-बूंद को तरस रहे ग्रामीण

Spread the love

बुरहानपुर जिले के ग्राम घाघरला में पीने के पानी के लिए ग्रामीण परेशान 3 दिनों से पानी की समस्या से झुझ रहे ग्रामीण खेतों में से पानी लाने को मजबूर।

एक हेडपंप ओर एक ट्यूबेल के भरोसे 300 परिवार

रिपोर्ट by हरिओम राठौड़ 

तक पानी पहुंचता हैं। अचानक कभी लाइट समस्या तो कभी मोटर खराब होने की स्थिति में पानी की समस्या का सामना करना पड़ता हे।

 

ग्रामीणों ने बताया कि गांव में केवल एक ही हेडपंप चालू हे ओ भी केवल बरसात के दिनों में ही चलता है। पूरा गांव का वाटर सप्लाई केवल एक ट्यूबेल पर निर्भर है।अगर ओ भी खराब हो जाती है तो गांव में पानी की समस्या बढ़ जाती है । अभी तीन दिनों से पानी की किल्लत हो रही है।

 

वार्ड मेंंबर इंदलसिंग राठौड़ ने बताया कि पानी की समस्या को लेकर पहले भी सरपंच ओर सचिव को इस समस्या से अवगत कराया था परन्तु इस समस्या को लेकर इनका कोई ध्यान नहीं है। एक भी स्ट्रा ट्यूबवेल मोटर गांव में नहीं है। जिसके कारण मोटर जल जाने पर दो तीन दिन ग्रामीणों को पानी की समस्या से झूझना पढ़ाया है।

 

जहां ट्यूवेल खनन हे वहां पूरी जगह झाड़ियां ओर गंदगी फैली हुए हैं।

 

 

पानी की टंकी के पास गंदगी फैली हुए हे।जिसके कारण वह मच्छर ओर गंदा पानी वाटर सप्लाई में जाने खतरा बना रहता हे। जिससे बीमारी फैलने का डर बना हुआ हे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *