जिला बुरहानपुर
महिला शाखा डीएसपी श्री प्रीतम सिंह ठाकुर द्वारा थाना निंबोला में महिला संबंधी अपराधों की ली समीक्षा बैठक।
लंबित प्रकरणों के शीघ्र निराकरण हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
*महिला अपराधों की रोकथाम एवं पीड़िताओं को त्वरित न्याय दिलाने पर जोर।*
*महिला हेल्पलाइन नंबरों का प्रचार-प्रसार एवं जनजागरूकता के निर्देश।*
पुलिस अधीक्षक बुरहानपुर श्री आशुतोष बागरी द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को महिला संबंधी अपराधों में शीघ्र निराकरण एवं महिला अपराधों की रोकथाम हेतु संवेदनशील दृष्टिकोण अपनाने, पीड़िताओं की शिकायतों पर तुरंत कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है । पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अंतर सिंह कनेश, नगर पुलिस अधीक्षक श्री गौरव पाटिल एवं डीएसपी श्री प्रीतम सिंह ठाकुर,एसडीओपी नेपानगर श्री निर्भय सिंह अलावा के मार्गदर्शन में थानों पर समीक्षा बैठक लेकर महिला संबंधी अपराधों के बारे में निराकरण किया जा रहा है।
बुरहानपुर/29 अगस्त 2025/– महिला शाखा डीएसपी श्री प्रीतम सिंह ठाकुर द्वारा थाना निंबोला में महिला संबंधी अपराधों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में थाना निंबोला के अधिकारी एवं स्टाफ उपस्थित रहे।
डीएसपी श्री ठाकुर ने बैठक में महिला सुरक्षा से संबंधित प्रकरणों की गहन समीक्षा करते हुए लंबित प्रकरणों के शीघ्र निराकरण हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने महिला अपराधों की रोकथाम हेतु संवेदनशील दृष्टिकोण अपनाने, पीड़िताओं की शिकायतों पर तुरंत कार्यवाही करने एवं महिला हेल्पलाइन नंबरों का व्यापक प्रचार-प्रसार करने पर जोर दिया।
*इसके अतिरिक्त थाना स्तर पर महिला परामर्श, जागरूकता कार्यक्रम एवं समय-समय पर महिलाओं से संवाद स्थापित करने के निर्देश भी दिए गए।*