जिला बुरहानपुर
पुलिस अधीक्षक बुरहानपुर श्री आशुतोष बागरी के निर्देशन में विशेष व्यवस्था
गणेश विसर्जन पर्व को शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण बनाने के लिए बुरहानपुर पुलिस की खास तैयारी
*बुरहानपुर पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र में 150 SPO (विशेष पुलिस अधिकारी) बनाए गए*
*ग्राम रक्षा समिति के सदस्य बनाए गए SPO (Special Police Officer)गणेश विसर्जन लाइन ऑर्डर ड्यूटी में करेंगे पुलिस का सहयोग*
बुरहानपुर, दिनांक 30 अगस्त 2025 को गुजर भवन में पुलिस अधीक्षक बुरहानपुर श्री आशुतोष बागरी के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अंतर सिंह कनेश, नगर पुलिस अधीक्षक श्री गौरव पाटिल के मार्गदर्शन में आगामी गणेश विसर्जन पर्व को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण ढंग से संपन्न कराने हेतु विशेष तैयारी की जा रही है। इसी क्रम में जिले के सभी थाना क्षेत्रों में ग्राम रक्षा समिति के सदस्यों को विशेष पुलिस अधिकारी (SPO) नियुक्त किया गया है। पुलिस अधीक्षक द्वारा इन विशेष पुलिसअधिकारी ड्रेस प्रदान की गई।जिनका प्रशिक्षण आज संजय नगर स्थित गुर्जर भवन में संपन्न हुआ।
👉 इन SPO सदस्यों को पुलिस की लाइन ऑर्डर ड्यूटी में सम्मिलित किया जाएगा ताकि गणेश विसर्जन के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने में वे पुलिस को सक्रिय सहयोग प्रदान कर सकें।
👉 गणेश उत्सव के दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु एवं आमजन विसर्जन यात्रा में शामिल होते हैं। ऐसे में पुलिस बल के साथ ग्राम रक्षा समिति के सदस्य भी कंधे से कंधा मिलाकर कार्य करेंगे।
👉 SPO सदस्यों को सुरक्षा व्यवस्था, भीड़ नियंत्रण एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने संबंधी दिशा-निर्देश थाना स्तर पर दिए गए हैं।
👉 पुलिस प्रशासन का उद्देश्य है कि आमजन त्योहार को पूर्ण हर्षोल्लास, शांति एवं सौहार्द के साथ मनाएं तथा किसी भी प्रकार की अव्यवस्था उत्पन्न न हो।
कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक बुरहानपुर श्री आशुतोष बागरी , एसडीएम बुरहानपुर श्री अजमेर सिंह गौड़, नगर पुलिस अधीक्षक श्री गौरव पाटिल डीएसपी श्री प्रीतम सिंह ठाकुर, तहसीलदार श्री नितिन चौहान, नायब तहसीलदार श्री राजेंद्र चौहान,रक्षित निरीक्षक श्री सुनील दीक्षित, यातायात थाना प्रभारी श्री राजेश बारवाल, थाना प्रभारी कोतवाली श्री सीताराम सोलंकी, थाना प्रभारी शिकारपुरा श्री कमलपवार, थाना प्रभारी लालबाग श्री अमित जादौन, थाना प्रभारी गणपति नाका श्री सुरेश महाले, एवं थाने के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
*पुलिस अधीक्षक श्री आशुतोष बागरी ने आमजन से अपील की है कि वे त्योहार के अवसर पर आपसी भाईचारे एवं सहयोग की भावना बनाए रखें तथा किसी भी प्रकार की अफवाह या अप्रिय गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को दें।*