बुरहानपुर पुलिस
STF भोपाल के प्रकरण में फरार चल रहे आरोपी सरताज एवं शेरसिंह से पूछताछ करने हेतु STF टिम आई बुरहानपुर।
अंतराज्यीय अवैध हथियार तस्कर है सरताज एवं शेरसिंह।
प्रभारी खकनार व एसटीएफ भोपाल की टीम द्वारा संयुक्त रूप से जांच की जा रही है।
पुलिस अधीक्षक बुरहानपुर श्री आशुतोष बागरी द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को अवैध हथियार निर्माण, क्रय-विक्रय, परिवहन करने वाले आरोपियों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है।
दिनांक 30/08/2025 को थाना प्रभारी निरीक्षक अभिषेक जाधव को मुखबिर द्वारा सुचना मिली कि शेरसिंग पिता धरमसिंग सिकलीगर व सरताज पिता धरमसिंग सिकलीगर दोनो निवासी ग्राम पाचौरी के थाना STF भोपाल म.प्र. के अप. क्र. 47/22 धारा 25(1), 25(1)(a), 25(1-B)(a),25(7)iii,25(8) आर्म्स एक्ट के अपराध मे ईनामी फरारी बदमाश है, जीने गिरफ्तार किया गया था। इनकी गिरफ्तारी की सूचना STF भोपाल को दी थी।
आरोपी सरताज व शेरसिंग अंतराज्यीय अवैध हथियार तस्कर है । जिनके द्वारा 18 पिस्टल व 07 मैगजीन लुधियाना पंजाब भेजने हेतु विक्रम राजा परमार पिता रघवीरसिंग परमार उम्र 26 साल ग्राम ऊदगवा थाना जिगना जिला दतिया, सोनु झा पिता वृन्दावन झा उम्र 18 वर्ष ग्राम शेहराई तहसील जतारा जिला टिकमगढ़, अनिकेत चौहान पिता रघुराज चौहान उम्र 19 साल निवासी ग्राम ऊदगवा थाना जिगना जिला दतिया को दिये थे । जिस पर एसटीएफ भोपाल द्वारा आरोपियो को गिरफ्तार कर अप.क्र. 47/22 धारा 25(6),25(7)(iii),25(8) आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना लिया गया उक्त अपराध की विवेचना निरीक्षक आनंद कुमार थाना प्रभारी एसटीएफ भोपाल द्वारा की जा रही है ।
आरोपी सरताज द्वारा जुलाई 2025 मे खजानसिंग पिता गुरुचरण निवासी उत्तराखंड को 08 अवैध पिस्टल तस्करी कर बैची थी जिस पर की थाना रुद्रपुर जिला ऊधमसिंग नगर उत्तराखंड मे आरोपी के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध किया गया है जिसमे कि वह फरार चल रहा था। श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय आशुतोष बागरी के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस महोदय अन्तरसिंह कनेश एवं एसडीओपी नेपानगर श्री निर्भयसिंह अलावा के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी खकनार व एसटीएफ भोपाल की टीम द्वारा संयुक्त रूप से जांच की जा रही है ।