ग्राम घाघरला में कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन 40 टीमों ने दिखाया अपना दमखम
ग्राम घाघरला में 3 दिनों से चल रहे कबड्डी प्रतियोगिता का रविवार को फाइनल मुकाबला देखने के लिए बड़ी संख्या में दर्शक पहुंचे।
समिति द्वारा बारिश के पानी से बचने के लिए दर्शकों एवं खिलाड़ियों के लिए तेज बारिश के बीच तिरपाल बांध कर कबड्डी प्रतियोगिता करवाया ।
फाइनल का जोरदार महामुकाबला बालाजी ब्रदर्स ग्राम हिवरा टीम ओर श्री महाकाल चेनपुरा टीम के बीच हुआ जिसमे महाकाल चेनपुरा ने 1 प्वाइंट से जीत हासिल कर प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया।
कबड्डी प्रतियोगिता का प्रथम पुरस्कार 11000 रुपए महाकाल चेनपुरा दिया गया तथा द्वितीय पुरस्कार 7000 श्री बालाजी हिवरा को ओर तृतीय पुरस्कार 4000 भातखेड़ा ने हासिल किया।
फाइनल मुकाबला खेलने उतरी महाकाल चेनपुरा ने 15 प्वाइंट काटकर 1 प्वाइंट से विजय हासिल की
विजेता टीम को समिति के अध्यक्ष फूलचंद पटेल एवं सभी सदस्यों द्वारा इनाम वितरण किया गया।