“गौरव पाटिल की सख्त हिदायत – जुलूस में अमन, भाईचारा और नियमों का कड़ाई से पालन जरूरी”

Spread the love

जिला बुरहानपुर

 

 

 

नगर पुलिस अधीक्षक श्री गौरव पाटिल द्वारा अशर्फी मदरसा, थाना गणपतिनाका में ईद मिलादुन्नबी जुलूस आयोजन समिति की ली बैठक।

 

*त्यौहार को शांति, सौहार्द एवं सुरक्षित वातावरण में मनाने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।*

 

*बैठक में जुलूस आयोजकों, समाजजनों, गणमान्य नागरिक एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारि-कर्मचारि हुए शामिल।*

 

धार्मिक सौहार्द एवं आपसी भाईचारा बनाए रखने पर विशेष जोर दिया जाए–नगर पुलिस अधीक्षक

 

पुलिस अधीक्षक बुरहानपुर श्री आशुतोष बागरी द्वारा आगामी त्योहारों में सुरक्षा व्यव्स्था को दृष्टिगत रखते हुए समस्त थाना प्रभारियों एवं अधिकारियों को आगामी त्यौहार को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने एवं त्योहार के पूर्व में की जाने वाली तैयारी करने हेतु निर्देशित किया गया था।

 

निर्देशों के पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अंतरसिंह कनेश नगर पुलिस अधीक्षक श्री गौरव पाटिल के मार्गदर्शन समस्त थाना प्रभारी द्वारा अपने अपने क्षेत्र में त्योहारों को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने एवं त्योहार के पूर्व में की जाने वाली तैयारी पूर्ण की गई।

 

जिला बुरहानपुर में 05 सितम्बर 2025 को आगामी मुस्लिम समाज के पवित्र त्यौहार ईद मिलादुन्नबी के उपलक्ष में निकलने वाले जुलूस को दृष्टिगत रखते हुए नगर पुलिस अधीक्षक श्री गौरव पाटिल द्वारा थाना गणपति नाका क्षेत्र स्थित अशर्फी मदरसा में एक बैठक आयोजित की गई।

 

बैठक में जुलूस आयोजक अहमद अशरफ बाबा,पार्षदगण एवं समाज के गणमान्य नागरिक एवं महिला सुरक्षा शाखा डीएसपी श्री प्रीतम सिंह ठाकुर,डीएसपी आजक , थाना प्रभारी गणपति नाका श्री सुरेश महाले, थाना प्रभारी कोतवाली श्री सीताराम सोलंकी उपस्थित हुए।सीएसपी श्री गौरव पाटिल ने उपस्थितजनों को त्यौहार के दौरान शांति, सद्भाव एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए।

 

उन्होंने कहा कि

 

जुलूस के दौरान निर्धारित मार्ग का पालन किया जाए।

 

जुलूस के दौरान जुलूस के आयोजकों को अपने-अपने जुलूस के साथ वॉलिंटियर व्यवस्था करने हेतु कहा गया।

 

ध्वनि विस्तारक यंत्रों का उपयोग परमिशन प्राप्त कर निर्धारित सीमा एवं समयावधि में ही किया जाए।

 

यातायात व्यवस्था में पुलिस प्रशासन को सहयोग दिया जाए।

 

पुलिस प्रशासन द्वारा समाज के पदाधिकारियों से समन्वय स्थापित कर शांति एवं सुरक्षा की दृष्टि से सभी आवश्यक तैयारियाँ सुनिश्चित की जा रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *