ग्राम बंभाडा में शिक्षक दिवस का भव्य उत्सव – गुरुओं के सम्मान में उमड़ा उत्साह और श्रद्धा

Spread the love

आज ग्राम बंभाडा में शिक्षक दिवस का भव्य आयोजन छत्रपती शिवाजी महाराज युवा संगठन और आउसाहेब जिजाऊ बहुउद्देशीय फाउंडेशन की ओर से किया गया।

 

कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन और सरस्वती वंदना से हुई। छत्रपती शिवाजी महाराज युवा संगठन द्वारा आयोजित गणेश उत्सव में विद्या के देवता श्री गणपति जी की आरती शिक्षकों द्वारा की गई। इस अवसर पर गाव के समस्त वरिष्ठ शिक्षक तथा शिक्षिकाये उपस्थित रहेl

 

सभी शिक्षकों का हार्दिक स्वागत कर पुष्पमालाएँ अर्पित की गईं।

 

शिक्षकों ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि इस प्रकार का भव्य स्वागत पाकर वे अभिभूत हैं। उन्होंने आयोजकों का आभार प्रकट किया और गर्व व्यक्त किया कि उनके ही विद्यार्थियों ने इस कार्यक्रम का सफल आयोजन किया।

 

साथ ही, जो परंपरा वर्षों से बंद हो गई थी, उसे पुनः आरंभ करने के इस प्रयास की भी सराहना की।

 

समिति के सदस्यों ने सभी का आभार प्रकट किया और कार्यक्रम के सफल होने पर खुशी जताई।

 

इस प्रकार छत्रपती शिवाजी महाराज युवा संगठन और आउसाहेब जिजाऊ बहुउद्देशीय फाउंडेशन द्वारा आयोजित शिक्षक दिवस कार्यक्रम उत्साह, श्रद्धा और भावनाओं के साथ सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *