नंदू भैया की जन्म जयंती पर उमड़ा जनसैलाब
– जनप्रतिनिधियों ने प्रतिमा पर माल्यार्पण किया
निमाड़ की नैया नंदू भैया के नाम से प्रसिद्ध रहे दिवंगत सांसद नंदकुमार सिंह चौहान की जन्म जयंती पर शाहपुर में लगा स्वास्थ्य शिविर
बुरहानपुर। निमाड़ की नैया नंदू भैया के नाम से प्रसिद्ध रहे दिवंगत सांसद स्व. नंदकुमार सिंह चौहान की जन्म जयंती के अवसर पर सोमवार को उनके योगदान और उनके द्वारा किए गए कार्यों को याद करते हुए काफी संख्या में लोगों ने शाहपुर पहुंचकर नंदू भैया की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।
इस दौरान एक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा। मुख्य अतिथि नेत्र रोग विशेष डॉ. केपी श्रोती ने फीता काटकर स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ किया। स्वास्थ्य शिविर में बीएमडी, मशीन द्वारा लीवर की जांच, ब्लड प्रेशर, पल्स, ईसीजी आदि जांच की गई। इंदौर के एक निजी अस्पताल से डॉक्टरों की टीम पहुंची। इसमें अपोलो हॉस्टिपल इंदौर के एमडी, डीएम कॉडियोलॉजी, एफएसीसी व सीनियर कंसल्टेंट इंटरनेशन कॉर्डियोलॉजिस्ट डॉ. अखिलेश जैन, डॉ. विवेक प्रताप सिंह एमडी मेडिसीन, कंसल्टेंट गैस्ट्रोएंटरोलॉजी सहित टीम ने सेवाएं दी। उनके पुत्र हर्षवर्धन सिंह चौहान ने कहा हर साल जन्म जयंती पर यह शिविर आयोजित किया जाता है। इस शिविर का उद्देश्य समाज के सभी वर्गों को स्वास्थ्य संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी और सुविधाएं प्रदान करना है। वहीं शिविर में काफी संख्या में लोग पहुंचे। पूर्व मंत्री एवं विधायक अर्चना चिटनिस, भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. मनोज माने, महापौर माधुरी अतुल पटेल, पूर्व विधायक ठाकुर सुरेंद्र सिंह, सुजय सिंह चौहान, महेश सिंह चौहान, पूर्व महापौर अनिल भोंसले, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज लधवे, युवराज महाजन, प्रवीण शहाणे, लक्ष्मण महाजन सहित अन्य मौजूद रहे।