।मध्य प्रदेश राज्य कर्मचारी संघ ने कर्मचारियों की लंबित मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन: लंबित मांगों निराकरण एक सप्ताह में नहीं हुआ तो कर्मचारी देंगे जिला स्तरीय धरना
बुरहानपुर- मध्यप्रदेश राज्य कर्मचारी संघ ने कर्मचारियों के लंबित मांगों को लेकर जिला स्तरीय ज्ञापन जिला बुरहानपुर में जिला शिक्षा अधिकारी संतोष सिंह सोलंकी को राष्ट्रीय कर्मचारी महासंघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप इंगले एवं मध्यप्रदेश राज्य कर्मचारी संघ के संभागीय सचिव संजयसिंह गहलोत, जिला अध्यक्ष सुनिता महाजन,जिला सचिव कैलाश राठौड़, कोषाध्यक्ष सुनिल कोटवे शांताराम निंभोरे, आसिफ पिंजारी के नेतृत्व में सौपा| विभिन्न मांगों का निराकरण नहीं होने पर एक सप्ताह बाद मध्यप्रदेश राज्य कर्मचारी संघ द्वारा जिला स्तरीय धरना दिया जायेगा|
इस अवसर पर दिलीप इंगले एवं संजय गहलोत, सुनिता महाजन ने कहा कि प्रत्येक मांग के लिए पूरी ताकत से लड़ेंगे और अपना अधिकार पाकर रहेंगे समस्याओं का निराकरण नहीं होने पर आंदोलन करेंगे
ज्ञापन में प्रमुख मांगे कर्मचारियों एवं शिक्षक संवर्ग की वेतन विसंगति को दूर की जाये| कोषाध्यक्ष सुनील कोटवे ने कहां की जिला स्तर पर वेतन निर्धारण की व्यवस्था की जाए एवं लंबित डीए एरियस, क्रमोन्नति एरियर का भुगतान अविलंब किया जाए पदोन्नति, अनुकम्पा नियुक्ति12 एवं 24 वर्ष क्रमोन्नती का लाभ कर्मचारियों को शीघ्र दिया जाये| ज्ञापन का वाचन संजय गहलोत ने किया|
इस अवसर पर संगठन के पदाधिकारी दिलीप इंगले, संजय गहलोत, शांताराम निंभोरे, सुनिता महाजन, आसिफ पिंजारी, कैलाश राठौड़, सुनिल कोटवे,, उमेश रुपेरी अनिल जैसवाल,हरीश जोशी,मोहम्मद फहीम देवानन्द वानखेड़े, गणेश अग्रवाल अभिषेक जैन अश्विन काले विवेक बालापुरकर कंचन रावत एवं पदाधिकारी उपस्थित थे|