बुरहानपुर//महानिदेशक लोकायुक्त श्री योगेश देशमुख के भ्रष्टाचार के विरूद्ध सख्त कार्यवाही किये जाने के निर्देश पर इंदौर लोकायुक्त इकाई की ट्रेप कार्यवाही
आवेदक श्री सदाशिव डावर पिता श्री तेरसिंह डावर, उम्र 21 वर्ष, प्राइवेट नौकरी (इण्डेन गैस एजेंसी)
आरोपी श्री कृष्ण कुमार बर्मन पिता श्री सूरजदीन बर्मन, उम्र 58 वर्ष, पद-वनपाल (सर्कल बोरी) वनपरिक्षेत्र धुलकोट, जिला-बुरहानपुर, निवासी-मकान नंबर-बी-191, न्यू कॉलोनी नेपानगर जिला बुरहानपुर
रिश्वत राशि- 3,000/-
विवरण: आवेदक ग्राम बोरी धूलकोट का रहने वाला है तथा इंडियन गैस एजेंसी में डिलीवरी बॉय का काम करता है आवेदक के परिवार को ग्राम पंचायत द्वारा वन क्षेत्र का पट्टा प्राप्त हुआ था जिस पर उसे प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत गृह निर्माण कराना था जिसकी परमिशन देने के लिए आरोपी द्वारा आवेदक से ₹4000 रिश्वत राशि की मांग की जा रही थी
आवेदक द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय लोकायुक्त इंदौर में शिकायत करने पर आवेदक के द्वारा की गई शिकायत सत्यापन कराया गया सत्यापन में आरोपी श्री कृष्ण कुमार बर्मन वनपाल के द्वारा आवेदक से 4000 रुपए रिश्वत राशि की मांग किया जाना पाया गया जिस पर अपराध पंजीबद किया गया बाद आज दिनांक 16/9/2025 को ट्रैक कार्रवाई के दौरान आरोपी को ₹3000 रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों पकड़ा गया
ट्रेपदल- कार्यवाहक निरीक्षक श्रीमती प्रतिभा तोमर, आरक्षक श्री आदित्य सिंह भदौरिया, आरक्षक श्री शैलेन्द्र सिंह बघेल, आरक्षक श्री कमलेश परिहार, आरक्षक श्री आशीष आर्य, आरक्षक श्रीकृष्ण अहिरवार, चालक श्री शेरसिंह ठाकुर