“हेलमेट–सीट बेल्ट पहनिए, हादसों से बचिए – बुरहानपुर पुलिस का जागरूकता धमाका!”

Spread the love

जिला बुरहानपुर

 

 

 

बुरहानपुर पुलिस का विशेष यातायात अभियान – जागरूकता कार्यक्रमों से बढ़ेगी सड़क सुरक्षा।

 

बीम्स कॉलेज में छात्र-छात्राओं को राहवीर योजना, हिट एंड रन पीड़ित प्रतिकर योजना और कैशलेस ट्रीटमेंट योजना एवं यातायात संबंधी नियम की जानकारी दी गई।

 

माननीय उच्चतम न्यायालय की Supreme Court Committee on Road Safety एवं सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के निर्देशों के पालन में, पुलिस अधीक्षक श्री देवेंद्र पाटीदार के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अंतरसिंह कनेश एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री गौरव पाटिल के मार्गदर्शन में तथा यातायात थाना प्रभारी श्री राजेश बारवाल के नेतृत्व में 08 से 22 सितंबर 2025 तक जिलेभर में विशेष यातायात अभियान संचालित किया जा रहा है।

 

अभियान के अंतर्गत आज की प्रमुख गतिविधि:

 

दिनांक 18.09.2025 को यातायात थाना प्रभारी निरीक्षक श्री राजेश बारवाल एवं स्टाफ द्वारा बीम्स कॉलेज बुरहानपुर में यातायात जागरूकता कार्यशाला आयोजित की गई।

 

इन कार्यक्रमों में छात्र-छात्राओं को निम्न विषयों पर विस्तार से समझाइश दी गई:

 

👉सड़क सुरक्षा और ट्रैफिक सिग्नल का महत्व

👉हेलमेट एवं सीट बेल्ट का अनिवार्य उपयोग

👉नशे की हालत में वाहन चलाने के खतरे

👉नाबालिगों को वाहन न देने की जिम्मेदारी

👉राहवीर योजना,हिट एंड रन ,पीड़ित प्रतिकर योजना और कैशलेस ट्रीटमेंट योजना की जानकारी दी गई।

 

*बुरहानपुर पुलिस की आमजन से अपील*:

बुरहानपुर पुलिस आमजन से अपील करती है कि स्वयं और अपने परिजनों की सुरक्षा हेतु यातायात नियमों का पालन करें:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *