बुरहानपुर पुलिस
थाना खकनार पुलिस व्दारा जुआ-सट्टा पर प्रभावी कार्यवाही करते 02 व्यक्तियो को जुआ खेलते पकडा गया।
आरोपियो के कब्जे से जुआ सामग्री 52 ताश के पत्ते एवं नगदी 2500/-₹ जप्त।
बुरहानपुर पुलिस व्दारा अवैध जुआ-सट्टा पर लगातार कार्यवाही की जा रही है।
श्रीमान पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पाटीदार क्षेत्र में अवैध जुआ-सट्टा पर प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था जिसके पालन अति. पुलिस अधीक्षक अंतरसिंह कनेश एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) नेपानगर श्री निर्भयसिंह अलावा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी खकनार को जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई की कुछ व्यक्ति ग्राम जामनिया टाडा रोड कलाली के पिछे जुआ खेल रहे थे । सूचना पर विश्वास कर हमराह फोर्स के जामनिया टाडा रोड कलाली के पिछे टीम बनाकर रवाना किया गया । खकनार जामुनिया में 02 व्यक्ति जामनिया टाडा रोड कलाली के पिछे जुआ खेलते हुये दिखाई दिये । जिन्हे फोर्स की मदद से घेराबन्दी कर पकडा गया । जिनका नाम पता गोपाल पिता हरिचन्द्र ढोले उम्र 32 साल निवासी खकनार खुर्द , जवाहरलाल पिता सीताराम जाम्बेकर जाति कोरकू उम्र 55 साल निवासी ग्राम खकनार कला का होना बताया । आरोपियो के कब्जे से जुआ सामग्री 52 ताश के पत्ते एवं नगदी कुल 2500/- जप्त किया गया । वापसी पर आरोपियो के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।
गिरफ्तार आरोपी
01.गोपाल पिता हरिचन्द्र ढोले उम्र 32 साल निवासी खकनार खुर्द
02.जवाहरलाल पिता सीताराम जाम्बेकर जाति कोरकू उम्र 55 साल निवासी ग्राम खकनार कला*
*महत्वपूर्ण भूमिका*–
निरीक्षक अभिषेक जाधव, प्रआर.मेलसिंह सोलंकी ,प्रआर.378 अजयअजनारे ,आऱ कैलाश मोरे की सराहनीय भूमिका रही।