जिला बुरहानपुर
बुरहानपुर पुलिस:-भड़काऊ और आपत्तिजनक कंटेंट से रहें दूर*”
बुरहानपुर पुलिस की चेतावनी:-सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट न करें, न लाइक करें और न फॉरवर्ड करें”
ऑनलाइन आपत्तिजनक सामग्री फैलाने वालों के खिलाफ होगी सख्त वैधानिक कार्रवाई:- एसपी श्री देवेंद्र पाटीदार*
सभी नागरिकों को सूचित किया जाता है कि वसोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार की *भड़काऊ, अपमानजनक और धार्मिक/जातिगत भावनाओं को आहत करने वाली पोस्टों* को प्रसारित न करें,ऐसे पोस्ट समाज में तनाव और अशांति का कारण बन सकते हैं।
पुलिस अधीक्षक *श्री देवेंद्र पाटीदार* की ओर से सभी नागरिकों से अनुरोध है कि सोशल मीडिया पर:-
1.*ऐसी पोस्टों को न शेयर करें, न लाइक करें और न ही फॉरवर्ड करें।*
2.*धार्मिक और जातिगत भावनाओं को ठेस पहुँचाने वाली सामग्री से पूरी तरह बचें।*
3.*सोशल मीडिया का उपयोग जिम्मेदारी पूर्वक करें और समाज में शांति बनाए रखने में सहयोग दें।*
👉 *कानूनी चेतावनी:*-
उक्त प्रकार की गतिविधियों को अंजाम देने वालों के खिलाफ *बीएनएस और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम (IT Act) के तहत सख्त कानूनी कार्रवाई* की जाएगी।
🔺 *निगरानी और सुरक्षा:*
* पुलिस की *सोशल मीडिया सेल* लगातार ऐसे भड़काऊ और आपत्तिजनक पोस्टों पर नजर रख रही है।
* प्रत्येक थाना स्तर पर *सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल* के माध्यम से क्षेत्र में ऑनलाइन गतिविधियों पर सतत निगरानी की जा रही है।
👉 *सहयोग और रिपोर्टिंग:*
यदि आपके संज्ञान में ऐसी कोई पोस्ट या गतिविधि आती है, तो तुरंत *नजदीकी थाना में स्थापित साइबर हेल्प डेस्क एवं साइबर सेल* को सूचित करें।
*जागरूक बने, सुरक्षित रहें।*