बुरहानपुर पुलिस
अवैध हथियार निर्माण एवं तस्कर के विरुद्ध थाना खकनार की प्रभावी कार्यवाही।
आरोपी के कब्जे से 01 हस्त निर्मित पिस्टल कीमती करीब 20000/ ₹ की जप्ती की गई।
पुलिस अधीक्षक बुरहानपुर श्री देवेन्द्र कुमार पाटीदार द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को अवैध हथियार निर्माण, क्रय-विक्रय, परिवहन करने वाले आरोपियों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है । पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अंतर सिंह कनेश एवं एसडीओपी नेपानगर श्री निर्भय सिंह अलावा के मार्गदर्शन में थाना खकनार पुलिस को अवैध हथियार तस्कर को पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई है ।
दिनांक 25/09/2025 को थाना प्रभारी अभिषेक जाधव को अवैध हथियार तस्कर के संबंध में मुखबीर सूचना प्राप्त हुई सूचना पर सउनि तारक अली, प्रआर. अमित अवस्थी, प्रआर अजय अजनारे, आर. जितेन्द्र चौहान, आर सुनिल धुर्वे, के साथ मुखबीर की सुचना पर पांगरी रोड़ पुरानी गुरू गोविन्द स्कूल के पास पहुंचे जहा बताये गये हुलिये का एक व्यक्ति पेदल आते दिखा जिसे फार्स की मदद से पकडा नाम पता पुछते उसने अपना नाम रहेराजसिंह उर्फ रेराससिंग पिता विक्रमसिंह पटवा जाति सिकलीगर उम्र 35 साल निवासी ग्राम पाचोरी का होना बताया । आरोपी के कब्जे से 01 हस्तनिर्मित देशी पिस्टल कुल किमती 20000/- की जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया । वापसी पर आरोपी के विरुध्द थाना खकनार मे अपराध क्रमांक 438//2025 धारा 25(1-B)(a) आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबध्द किया गया। आरोपी से अवैध हथियारो के संबंध मे पुछताछ की जा रही है।
आरोपी के विरूद्ध पूर्व में भी आर्म्स एक्ट का अपराध क्रमांक 530/21 धारा 25 (1-B)(a) आर्म्स एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध है ।
गिरफ्तार आरोपी
01.*रहेराजसिंह उर्फ रेराससिंग पिता विक्रमसिंह पटवा जाति सिकलीगर उम्र 35 साल निवासी ग्राम पाचोरी*
जप्त सामग्री
01.*अवैध देशी पिस्टिल किमती 20000/-
महत्वपूर्ण भूमिका
निरीक्षक अभिषेक जाधव, सउनि तारक अली, प्रआर अमित अवस्थी, अजय अजनारे, आर जितेन्द्र चौहान, सुनिल धुर्वे विजेन्द्र देवल्य, अनिल डावर की सराहनीय भूमिका रही ।