विजयादशमी पर पुलिस लाइन गूंजी जयकार—शस्त्र पूजन और हर्ष फायर से बढ़ा जश्न

Spread the love

विजयादशमी पर पुलिस लाइन में हुआ शस्त्र पूजन

सांसद,विधायक,महापौरकलेक्टर एसपी ने की पूजा, पुलिसकर्मियों ने किया हर्ष फायर।

 

– सांसद ज्ञानेश्वर पाटील और नेपानगर विधायक मंजू दादु ने दशहरा पर्व की सभी को शुभकामनाएं दी।

 

 

बुरहानपुर। जिले में विजयादशमी पर पुलिस विभाग की ओर से शस्त्र पूजन किया गया।

 

इस दौरान थानों में भी शस्त्रों की पूजा कि गई। शस्त्र पूजन कार्यक्रम में सांसद ज्ञानेश्वर पाटील,नेपानगर विधायक सुश्री मंजू दादु,बुरहानपुर विधायक श्रीमती अर्चना चिटनीस, महापौर श्रीमती माधुरी अतुल पटेल,जिला पंचायत अध्यक्ष श्री गंगाराम मार्को,कलेक्टर श्री हर्ष सिंह, एसपी श्री देवेंद्र कुमार पाटीदार, सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अफसर, कर्मचारी और पुलिस अफसर शामिल हुए।

हर्ष फायर किया गया

विधि विधान से मंत्रोच्चार के साथ शस्त्रों का हवन और पूजन किया गया। जिसके बाद पूजन के बाद पुलिसकर्मियों ने हर्ष फायर भी किया।

 

इस दौरान सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने कहा कि विजयादशमी पर शस्त्र पूजन की परंपरा सालों से चली आ रही है यह परंपरा हमारी प्राचीन महान संस्कृति में शौर्य, सुरक्षा और साहस की प्रतीक है।

 

शस्त्र पूजन में भाजपा के वरिष्ठ नेता किशोर शाह, पूर्व महापौर अतुल पटेल,अनिल भोसले, पंकज नाटानी,मनोज टंडन, भाजपा युवा नेता गजेंद्र पाटील,आदित्य प्रजापति,पिछड़ा मोर्चा अध्यक्ष सुनील वाघे,डॉ दीपक वाभले,पार्षद नितेश दलाल, महेंद्र इंगले, राजेश महाजन, भरत मराठे,अमित नवलखे,सुमित वारुडे,आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *