बुरहानपुर पुलिस
थाना खकनार पुलिस व्दारा अवैध शराब विक्रय एवं परिवहन करने वालो पर प्रभावी कार्यवाही करते हुये 03 प्रकरण पंजीबद्ध कर 27 लीटर अवैध शराब जप्त।
*वर्ष 2025 में थाना खकनार में अभी तक बड़ी मात्रा में देशी विदेशी शराब विक्रय एवं भंडारण करने वालो के विरूद्ध कुल 06 प्रकरण दर्ज कर 1650.77 बल्क लीटर शराब किमती 772590/- रूपये 02 वाहन जप्त किये गये।*
*अन्य प्रकरणो में कुल 641.37 बल्क लीटर किमती 107525/- रूपये एवं 03 वाहन जप्त किये गये है।*
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री देवेन्द्र पाटीदार व्दारा दिये गये निर्देशो के पालन में अति. पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अंतरसिंह कनेश एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) नेपानगर श्री निर्भयसिंह अलावा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी खकनार अभिषेक जाधव को सूचना मिली कि ग्राम पांगरी में अवैध शराब विक्रय की जा रही है थाना प्रभारी खकनार द्वारा टीम गठित कर अवैध शराब विक्रय करने वालों के ठिकानों पर अलग-अलग स्थान पर दबिश दी गई। जिसमें तीन जगह पर 27 लीटर अवैध शराब जप्त कर शराब बनाने के साधन भी जप्त कर 03 प्रकरण पंजीबद्ध किए गए।
*आरोपीगण*
(1).अमरसिंह पिता गोरेलाल भिलाला निवासी पांगरी
(2).रूपसिंह पिता मालसिंह भिलाला निवासी पांगरी
(3)राधाबाई पति श्यामलाल भिलाला निवासी पांगरी
महत्वपूर्ण भूमिका
निरीक्षक श्री अभिषेक जाधव, उनि किरण ठाकुर,सउनि मनीष, प्रआर मेलसिंह सोलंकी, राजकुमार, किशोर मार्को, सतीश सुर्यवंशी, अजय अजनरे, आऱ सुनिल धुर्वे, की सराहनीय भूमिका रही।