नेपानगर विधायक मंजू दादू ने जिला कलेक्टर से की भेट।
आयुष्मान भारत योजना में निजी अस्पतालो द्वारा बरती जा रही लापरवाही।
बुरहानपुर आज शुक्रवार को जिला कलेक्टर कार्यालय में नेपानगर विधायक सुश्री मंजू राजेंद्र दादू ने जिला कलेक्टर हर्ष सिंह से भेंट कर जिले में निजी हॉस्पिटलो द्वारा भारत सरकार की महत्वकांक्षी आयुष्मान भारत योजना तथा शासकीय जिला अस्पताल में बरती जा रही लापरवाही को लेकर शिकायत की तथा कई बिंदुओं पर जांच करने हेतु अनुरोध किया। उन्होंने बताया कि उपचार कराने आने वाले मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
जिला कलेक्टर ने विश्वास दिलाया की बताए गए समस्त बिंदुओं पर जांच की जाएगी।
यह कि शिकायत
आयुष्मान भारत योजना का पंजीयन नियम विरुद्ध लेकर निजी हॉस्पिटल संचालित कर रहे हैं जो कि पूरी तरह से गलत है।
निजी अस्पतालों में आयुष्मान भारत योजना के हिंदी में कहीं भी निर्देश नहीं लिखे गए हैं एवं शिकायत दर्ज करने के लिए टोल फ्री नंबर भी चस्पा नहीं किया गया है।
जिला अस्पताल से निजी अस्पतालों की एंबुलेंस के माध्यम से 50 रुपये में मरीजों को निजी अस्पताल में शिफ्ट किया जा रहा है।
जिला अस्पताल में निजी अस्पतालों के एजेंट घूम रहे हैं जो डॉक्टरों के संपर्क में हैं एवं अधिक कमीशन प्राप्त करने के लिए निजी अस्पतालों में मरीजों को रैफर कर रहे हैं।
खकनार क्षेत्र के आदिवासी ग्रामों के मरीजों को इलाज के नाम से निजी हॉस्पिटल अपने हॉस्पिटल में भर्ती कर आयुष्मान में गंभीर बीमारी बताकर दुरुपयोग कर रहे है। इसके एवज में संबंधित क्षेत्र के प्राइवेट क्लिनिक संचालित डॉक्टर को कमीशन दे रहे हैं।