बुरहानपुर पुलिस महिला सुरक्षा शाखा, द्वारा”ऑपरेशन एहसास”के तहत गुड टच, बैड टच के संबंध में चलाया गया विशेष अभियान।
स्कूली बच्चों को गुड टच और बैड टच की जानकारी पोस्टर एवं वीडियो के माध्यम से दी गई।
बच्चों को समझाया गया कि किसी भी असहज या अनुचित स्पर्श की स्थिति में वे तुरंत अपने माता-पिता, शिक्षक या पुलिस से संपर्क करें।*
आज दिनांक 11-10-25 को श्रीमान पुलिस अधीक्षक बुरहानपुर श्री देवेंद्र पाटीदार, के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अंतरसिंह कनेश ,नगर पुलिस अधीक्षक गौरव पाटिल के मार्गदर्शन में डीएसपी महिला सुरक्षा शाखा श्री प्रीतमसिंह के नेतृत्व में आज
अग्रवाल इंटरनेशनल स्कूल में जन-जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यालय के एल.के.जी. से लेकर कक्षा 9वीं तक के विद्यार्थियों को “गुड टच – बैड टच” के संबंध में जानकारी दी गई। बच्चों को पोस्टर के माध्यम से शारीरिक स्पर्श के प्रकारों की पहचान करने एवं असहज स्थिति में क्या करना चाहिए, इसके बारे में विस्तार से बताया गया।
गुड टच बेड टच के सम्बंध में पोस्टर एवं वीडियो क्लिप भी बच्चों को दिखाई गई एव हेल्पलाइन नंबर 1098 की जानकारी दी गई साथ ही पुलिस द्वारा महिला /बालिका सुरक्षा के लिए चलाई जा रहै अभियान के सम्बंध में बताया गया अभियान में महिला सुरक्षा शाखा बुरहानपुर से महिला प्रधान आरक्षक निधि शर्मा महिला आरक्षक पूनम राजोरिया एव अग्रवाल स्कूल के प्रिंसिपल श्री रविन्द्र गुप्ता ,आनंदजी सिंघानिया , सहित स्कूली स्टाफ उपस्थित रहे।
विद्यालय प्रबंधन ने बुरहानपुर पुलिस द्वारा चलाए जा रहे महिला एवं बाल सुरक्षा जनजागरण अभियान की सराहना की।