नेपानगर को मिली 12 करोड़ की सौगात! सांसद ज्ञानेश्वर पाटील और विधायक मंजू दादू ने किए विकास कार्यों का लोकार्पण–भूमिपूजन, स्कूटी पर सवार होकर छात्रों से की संवाद।

Spread the love

सांसद ज्ञानेश्वर पाटील- विधायक मंजू दादू ने

नेपानगर विधानसभा में 12 करोड़ 8 लाख 55 हज़ार के विकास कार्यों का किया लोकार्पण-भूमिपूजन।

 

बुरहानपुर। शनिवार को खंडवा लोकसभा सांसद ज्ञानेश्वर पाटील, नेपानगर विधायक मंजू राजेंद्र दादू सहित जनप्रतिनिधियों ने विभिन्न विकास कार्यों की नेपानगर विधानसभा मे सौगात दी।

 

उनके द्वारा लगभग 12 करोड़ 8 लाख 55 हज़ार के अलग-अलग कार्यों का लोकार्पण-भूमिपूजन किया गया। वही ग्राम डोईफ़ोडिया की शासकीय हाई स्कूल में विद्यार्थियों को स्कूटी वितरित की गई। ग्राम साइखेड़ा कला में सांसद,विधायक का लड्डुओं से तुलादान किया गया।

इन विकास कार्यों की दी सौगात

सांसद, विधायक ने ग्राम डोईफोडिया मैं 47 लाख की लागत से निर्मित सामुदायिक भवन (संत श्री नामदेव व्यायाम शाला),ग्राम साईखेड़ा कला में 38.05 लाख की लागत से बनी गौशाला , शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय खकनार में 5 करोड़ 36 लाख के नवीन भवन आदि कार्यों का लोकार्पण,बालक आश्रम छात्रावास 50 सीटर पाढरी खड़की लागत 2 करोड़ 75 हज़ार, बालक आश्रम 50 सीटर छात्रावास पांगरी लागत 2 करोड़ 75 हज़ार, ग्राम साईखेड़ा कला में नवीन पंचायत भवन (अटल ग्राम सदन) लागत 37.50 लाख आदि कार्यों का भूमिपूजन किया।

गांवों को विकसित बनाना आवश्यक – सांसद

इस अवसर पर सांसद ज्ञानेश्वर पाटील ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी व मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव जी के नेतृत्व वाली डबल इंजन सरकार चहुंमुखी विकास कर रही हैं। ग्राम विकास से लेकर स्वास्थ्य, शिक्षा हर क्षेत्र में निरंतर कार्य हो रहे हैं। हमारी सरकार गरीब और किसानों की सरकार है।बच्चों को सभी सुविधाओं से युक्त शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए हमारी सरकार प्रतिबद्ध है। प्रधानमंत्री मोदी जी का मानना है कि विकसित भारत के लिए गांवों को विकसित बनाना आवश्यक है।

मुख्यमंत्री जी का आभार- दादु

इस अवसर पर नेपानगर विधायक मंजू दादू ने कहा कि ग्रामीण लोगों को सुविधा देने के लिए मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव जी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार दृढ़ संकल्पित है। गांवो में बुनियादी ढांचा मजबूत हो इस दिशा में निरंतर सरकार कार्य कर रही है।

 

नेपानगर विधानसभा में तेज गति से विकास कार्य किए जा रहे हैं। कांग्रेस सरकार में गांवों की हालत खराब थी। सड़क, बिजली और पानी के लिए लोग तरसते थे। दिन में सिर्फ 2 घंटे बिजली मिलती थी।

भाजपा सरकार बनने के बाद विकास को रफ्तार मिली हैं। अब गांवों में भरपूर बिजली मिल रही है।

 

हर गांव को पक्की सड़कों से जोड़ा गया है। बच्चों की पढ़ाई के लिए नवीन स्कूल भवन छात्रावास और स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए उप स्वास्थ्य केंद्र बनाए गए हैं। नवीन पंचायत भवनों का भी निर्माण हो रहा है।

 

सरकार हर वर्ग के लिए लाभकारी योजनाएं चला रही है, जिससे हर व्यक्ति किसी न किसी रूप में लाभान्वित हो रहा हैं। मेरी विधानसभा में विभिन्न विकास कार्यों की सौगात देने के लिए मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की आभारी हू।

सांसद, विधायक ने स्कूटी के पीछे बैठकर ली राइड।

 

सांसद ज्ञानेश्वर पाटील और विधायक मंजू दादु ने खकनार व डोईफ़ोडिया के शासकीय विद्यालय में विद्यार्थियों को स्कूटी वितरित की इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सरकार मेधावी छात्रों को प्रोत्साहित करने के लिए स्कूटी दे रही है, ताकि वे आसानी से अपने कॉलेज या संस्थान तक पहुँच सकें। जैसे ही जनप्रतिनिधियों ने स्कूटी की चाबी विद्यार्थियों को सौंपी उनके चेहरे खुशी से खिल उठे।

 

सांसद,विधायक ने विद्यार्थियों के स्कूटी पर बैठकर और चला कर राइड का आनंद लिया।उन्होंने विद्यार्थियों को गाड़ी सावधानी से चलाने, लाइसेंस बनवाने और नंबर प्लेट लगवाने की सलाह भी दी।

 

इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ मनोज माने, वरिष्ठ नेता प्रदीप जाधव, पूर्व राज्य मंत्री संजय जाधव, पूर्व विधायक श्रीमती सुमित्रा कासडेकर,पवार लूम फेडरेशन अध्यक्ष जयंती भाई नवलखे,जिला पंचायत सदस्य अशोक पटेल, अनिल राठौर, जनपद उपाध्यक्ष श्रीमती आरती चौकसे,जनपद सदस्य गोकुल पाटील,, पूर्व महापौर अनिल भोसले,मनोज टंडन,भाजपा युवा नेता गजेंद्र पाटील, जिला महामंत्री पिंटू जाधव, अजा मोर्चा जिलाध्यक्ष ईश्वर चौहान, निलेश सातारकर,मंडल अध्यक्ष महेंद्र जोगी, संदीप परिहार, गणेश पाटील,निलेश चौकसे,प्रभाकर मुंनशे, पवन लाहसे, सालिकराम पाटील, शुभम चौकसे, विक्रम चौहान,कार्यकर्तागण,ग्रामवासी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *