एचआईवी से पीड़ित व्यक्ति को सरकारी योजनाओं से वंचित नहीं किया जा सकता है परामर्शदाता श्री सिसोदिया

Spread the love

एचआईवी से पीड़ित व्यक्ति को सरकारी योजनाओं से वंचित नहीं किया जा सकता है परामर्शदाता श्री सिसोदिया

बुरहानपुर सीएमएचओ डॉ.राजेंद्र कुमार वर्मा के आदेश अनुसार एवं बुरहानपुर एड्स विभाग का नोडल अधिकारी डॉ.आशुतोष जोशी के मार्गदर्शन में स्कूल और कॉलेजों में जाकर खकनार अस्पताल के आईसीटीसी एड्स परामर्शदाता हरलाल सिसोदिया ने उपस्थिति विद्यार्थियो को एचआईवी के प्रमुख लक्षण के बारेमें विस्तारपूर्वक जानकारी दी है l एचआईवी के प्रमुख लक्षण होते है – बार-बार टीबी होना,दो से तीन माह तक लगातार बुखार आना,रात में पशीना आना,लिम्फनोड में सूजन आने के कारण बोलने में प्रोब्लम होना, बार – बार दस्त की शिकायत होना, शरीर का वजन कम हो जाना आदि अगर ये लक्षण किसी भी इंसान के शरीर में दिखाई दे तो उसको नजर अंदाज नहीं करना चाहिए है उसको आईसीटीसी केंद्र में निशुल्क:एचआईवी,एड्स की जांच करवा लेना चाहिए समय से पहले l और उस इंसान को समय पर बीमारी का इलाज मिल सके और अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता को नियमित रूप से दवाई खाकर बड़ा सकता है और एचआईवी पॉजिटिव मरीज भी एक आम इंसान की तरह अपना जीवन जी सकता है l परामर्शदाता हरलाल सिसोदिया ने शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डोईफोडिया में उपस्थित विद्यार्थियो को बताया की एचआईवी पॉजिटिव मरीज के साथ हाथ मिलाने से,गले मिलने से,एक ही गिलास से पानी पीने से,एक ही थाली में साथ में खाना खाने से,कपड़े पहने से एचआईवी का वायरस दूसरे के शरीर में नहीं पहुंच पाएंगे l सिसोदिया ने बताया की एचआईव से ग्रसित मरीज के साथ भेदभाव नही करना चाहिए l मध्यप्रदेश में एचआईवी एक्ट 2017 आ चुका है एचआईवी/एड्स पॉजिटिव मरीज के साथ भेदभाव करेंगे तो वह व्यक्ति हमारे खिलाफ कानूननी करवाई कर सकता है l एचआईवी/एड्स पॉजिटिव मरीज को सरकार ये अधिकार दिया है l एचआईवी का टोल फ्री नंबर 1097 से नि:शुल्क जानकारी प्राप्त की जा सकती है l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *