“हादसों पर लगेगी लगाम — खकनार थाना में राहवीर योजना को लेकर पुलिस ने भरी हुंकार!”

Spread the love

जिला बुरहानपुर

 

 

 

थाना खकनार में सड़क दुर्घटना सहायता एवं राहवीर योजना,कार्यालीन डेटा अपडेट के संबंधी में कार्यशाला आयोजित।

 

थाना प्रभारी यातायात श्री राजेश बारवाल ने सड़क दुर्घटना सहायता एवं राहवीर योजना,कार्यालीन डेटा अपडेट के संबंध में दी विस्तृत जानकारी।

 

हिट एंड रन,सीसीटीएनएस चालान,IAR(InterimAccident Report)DAR(Detailed Accident Report) के प्रकरणों की समीक्षा की गई।*

 

पुलिस अधीक्षक बुरहानपुर श्री देवेंद्र पाटीदार के निर्देशन में,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अंतरसिंह कनेश एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री गौरव पाटिल के मार्गदर्शन में,थाना प्रभारी यातायात श्री राजेश बारवाल के नेतृत्व में आज दिनांक 13.10.2025 को थाना खकनार में एक कार्यशाला आयोजित की गई।

 

कार्यशाला की मुख्य बातें

 

सड़क दुर्घटनाओं के दौरान घायलों को त्वरित सहायता प्रदान करने के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई।

 

राहवीर योजना

के तहत सड़क दुर्घटना पीड़ितों की सहायता करने वाले नागरिकों को मिलने वाले पुरस्कार एवं प्रोत्साहन राशि की जानकारी साझा की गई।

 

गुड सेमेरिटन योजना”* के अंतर्गत घायलों की मदद करने वाले व्यक्तियों को कानूनी सुरक्षा और प्रोत्साहन के प्रावधानों पर चर्चा की गई।

 

कार्यालीन डेटा (ऑफिस अपडेट्स) से संबंधित नवीनतम निर्देशों एवं प्रक्रियाओं की जानकारी दी गई।

 

हिट एंड रन, सीसीटीएनएस, चालान,

IAR (Interim Accident Report)DAR(Detailed Accident Report) के प्रकरणों की समीक्षा की गई।

 

कार्यशाला में थाना प्रभारी खकनार श्री अभिषेक जाधव एवं थाने के समस्त स्टाफ उपस्थित रहे ।

 

सभी पुलिस कर्मचारियों को सड़क दुर्घटनाओं के समय संवेदनशीलता एवं तत्परता के साथ कार्य करने हेतु प्रेरित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *