जिला परिषद उर्दू उच्च प्राथमिक विद्यालय पिंपलगांव काले में शिक्षकों का सम्मान समारोह
बुलढाणा जिल्हा प्रतिनिधि. शेख शहेज़ाद
दिनांक 16 अक्टूबर 2025 को जिला परिषद उर्दू उच्च प्राथमिक विद्यालय, पिंपलगांव काले में एक भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में विद्यालय के दो आदर्श शिक्षकों को उनके उल्लेखनीय कार्यों के लिए सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर मोहम्मद अलीम इस्माइल सर को महाराष्ट्र राज्य उर्दू साहित्य अकादमी, मुंबई की ओर से उर्दू साहित्य और शैक्षणिक क्षेत्र में उनके बहुमूल्य योगदान के लिए विशेष पुरस्कार तथा आदर्श शिक्षक पुरस्कार प्राप्त होने पर शाल, पुष्पगुच्छ और उपहार देकर सम्मानित किया गया।
इसी प्रकार अफजल हुसैन मुनव्वर बेग सर को जिला परिषद बुलढाणा की ओर से शैक्षणिक एवं सामाजिक क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य के लिए जिलास्तरीय आदर्श शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष शेख रफीक शेख करीम ने की। शेख हसनैन ने कुरआन पाठ से कार्यक्रम का शुभारंभ किया, जिसके बाद इफ्फत जहान ने सुंदर नात पेश की।
विद्यालय के मुख्याध्यापक इकरार हुसैन आज़ाद ने कार्यक्रम का उद्देश्य स्पष्ट किया और अपने भाषण में दोनों शिक्षकों के साहित्यिक, शैक्षणिक और सामाजिक योगदान की सराहना की।
इसके बाद दोनों शिक्षकों का शाल, पुष्पगुच्छ और उपहार देकर सम्मान किया गया। सम्मानित शिक्षकों मोहम्मद अलीम इस्माइल और अफजल हुसैन मुनव्वर बेग ने अपने विचार व्यक्त किए।
विद्यालय प्रबंधन समिति की ओर से सभी विद्यार्थियों को गुलाब जामुन वितरित किए गए। इस अवसर पर ग्राम पंचायत के सदस्य, विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष एवं सदस्य, सभी शिक्षक और विद्यार्थी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
कार्यक्रम का सुंदर संचालन सरफ़राज़ तंवर ने किया और आभार प्रदर्शन वसीम जिलानी ने किया। कार्यक्रम उत्साहपूर्ण और आनंददायक वातावरण में संपन्न हुआ।