बुरहानपुर पुलिस
पुलिस अधीक्षक श्री देवेंद्र पाटीदार द्वारा पुलिस कंट्रोल रूम में ली गई अपराध समीक्षा बैठ। बैठक में जिले के समस्त राजपत्रित/अराजपत्रित अधिकारी एवं समस्त थाना/चौकी प्रभारी रहे उपस्थित।
अपराधिक तत्वों पर सख्त कार्यवाही एवं जनता की शिकायतों पर त्वरित निराकरण करने, आगामी त्योहारों के लिए तैयारी करने सहित विभिन्न बिंदुओं पर समीक्षा कर कार्यवाही करने हेतु किया निर्देशित।
दिनांक 27.10.25 को पुलिस अधीक्षक बुरहानपुर श्री देवेंद्र पाटीदार द्वारा पुलिस कंट्रोल रूम में जिले के समस्त थाना/चौकी प्रभारियों के साथ अपराध समीक्षा बैठक की गई। उक्त अपराध समीक्षा बैठक के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अंतर सिंह कनेश, नगर पुलिस अधीक्षक श्री गौरव पाटिल, एसडीओपी नेपानगर श्री निर्भय सिंह अलावा समेत जिले के समस्त थाना/चौकी प्रभारी उपस्थित रहे।
अपराध समीक्षा में पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा दिए प्रमुख निर्देश
1.अपराध समीक्षा बैठक में उपस्थित समस्त राजपत्रित अधिकारी, थाना/चौकी प्रभारियों को उनके थाना/चौकी क्षेत्र में होने वाली अवैध गतिविधियों, जुआ सट्टा, अवैध शराब, गौवंश तस्करी के विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही करने हेतु किया निर्देशित।
2.माननीय मुख्यमंत्री महोदय मध्यप्रदेश शासन के मंशानुरूप समस्त थाना/चौकी प्रभारी जनता की समस्याओं का विधिसंगत एवं त्वरित रूप से निराकरण करे। जिससे आमजन के मध्य उचित संदेश जाए।
3.आगामी त्योहारों की तैयारी करने हेतु किया निर्देशित। शांति समिति एवं नगर सुरक्षा समिति की मदद से त्योहारों को शांति पूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने हेतु किया निर्देशित।त्योहारों को देखते हुए समस्त थाना प्रभारियों को थाना क्षेत्र के गुंडा बदमाशो, अपराधिक तत्वों पर सख्त कार्यवाही करने हेतु किया गया निर्देशित।
4.लंबित अपराधों की समीक्षा कर उनका त्वरित निराकरण करने हेतु किया निर्देशित।
5.संपत्ति संबंधी अपराधों पर अंकुश लगाने हेतु किया निर्देशित। चोरी की घटनाओं को रोकने हेतु रात्रि गश्त को प्रभावी बनाने एवं चोरी संभावित स्थानों को हॉट स्पॉट बनाकर लगातार सतत निगरानी रखने हेतु किया निर्देशित।
6.थाना क्षेत्र के आदतन अपराधियों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करने हेतु किया निर्देशित।
7.ऑपरेशन मुस्कान अभियान के तहत गुम नाबालिक बालक/ बालिका की तलाश कर दस्तयाबी करने हेतु किया निर्देशित।
8.वर्तमान समय में हो रहे सायबर फ्रॉड की शिकायतों को प्राथमिकता में लेकर तत्काल आवश्यक कार्यवाही करने हेतु किया निर्देशित।
9.नियमित रूप से क्षेत्र के गुंडा, निगरानी बदमाशों, जिला बदर की चेकिंग की कार्यवाही करने हेतु किया निर्देशित।
10.SC/ST अत्याचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत दर्ज प्रकरणों में त्वरित विवेचना, राहत प्रकरणों की समयसीमा में संप्रेषण एवं न्यायालयीन प्रक्रिया के अनुरूप संलग्न दस्तावेजों की पूर्ति सुनिश्चित करने पर बल।
11.सोशल मीडिया निगरानी अफवाहों, भड़काऊ सामग्री और गैर परंपरागत गतिविधियों पर सतर्क दृष्टि रखने के निर्देश।
12.अवैध गोवंश परिवहन करने वाले के विरुद्ध विशेष सतर्कता और सख्ती बरतने की बात कही गई।
13.लंबित मर्ग, लंबित गुम इंसान मामलों का निराकरण करने। समन्स, वारंट की तामिली समय सीमा में करने, सीसीटीएनएस पर रिकॉर्ड अपडेट रखने हेतु दिशा निर्देश दिए गए।
बैठक में उपस्थित अधिकारीगण:
इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अंतरसिंह कनेश, नगर पुलिस अधीक्षक श्री गौरव पाटिल, महिला अपराध शाखा उप पुलिस अधीक्षक श्री प्रीतम सिंह ठाकुर , एसडीओपी नेपानगर श्री निर्भय सिंह अलावा, सूबेदार श्री नागेंद्र ठाकुर एवं जिले के समस्त थाना/चौकी प्रभारीगण बैठक समेत पुलिस अधीक्षक कार्यालय शाखा के प्रभारीगण भी मौजूद रहे।