कलेक्टर हर्ष सिंह का पांगरी डैम निरीक्षण — गुणवत्तापूर्ण कार्य के निर्देश, पौधारोपण और एफएलएन मेले का लिया जायजा!

Spread the love

कलेक्टर श्री सिंह ने पांगरी निर्माणाधीन डैम का किया निरीक्षण, गुणवत्तापूर्ण कार्य करने के दिये निर्देश

 

पौधा-रोपण सहित एफएलएन मेला का लिया जायजा

 

बुरहानपुर 30 अक्टूबर, 2025/- जिले के ग्राम पांगरी में मध्यम सिंचाई परियोजना के तहत 112.50 करोड़ रूपये की लागत से डैम निर्माण किया जा रहा हैं। कलेक्टर श्री हर्ष सिंह ने गुरूवार को निर्माणाधीन डैम का निरीक्षण किया। कलेक्टर श्री सिंह ने अधिकारियों एवं इंजीनियर्स के साथ डैम की मैपिंग को देखा और परियोजना के संबंध में विस्तृत जानकारी प्राप्त की। उन्होंने जल संसाधन विभाग के अधिकारियोंएवं एजेन्सी को गुणवत्तापूर्ण तरीके से कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिये। वहीं ग्राम के सरपंच एवं किसानों से भेंट कर परियोजना अंतर्गत चर्चा भी की।

 

*आस-पास के ग्रामों को मिलेगा लाभ*

 

जल संसाधन विभाग से प्राप्त जानकारी अनुसार निर्माणाधीन डैम की जलभराव क्षमता 18.20 मि.घन मी. है जिससे 5164 हे. क्षेत्र में सिंचाई की जा सकेगी। डैम की लम्बाई 1.8 किमी एवं उंचाई 21.20 मीटर है। इससे ग्राम पांगरी सहित आस-पास के अन्य 9 ग्रामों, बसाली रैयत, सांईखेड़ाकलां, कारखेड़ा रैयत, डोईफोरिया, ताजनापुर, नांदखेड़ा, खैरखेड़ा, शिकारपुराखुर्द, सांडसकला इत्यादि ग्रामों के करीबन 3280 से अधिक किसानों को लाभ मिलेगा।

 

*‘‘एक बगिया माँ के नाम’’ अंतर्गत किया पौधा रोपण*

 

निरीक्षण की श्रृंखला में कलेक्टर श्री हर्ष सिंह विकासखण्ड खकनार के ग्राम नागझिरी पहुंचे। ग्राम नागझिरी में कलेक्टर श्री हर्ष सिंह, जिला पंचायत सीईओ श्री सृजन वर्मा, एसडीएम नेपानगर श्री भागीरथ वाखला, जनपद सीइओ श्रीमति वंदना कैथल सहित अन्य अधिकारियों ने ‘‘एक बगिया माँ के नाम’’ अभियान अंतर्गत पौधा-रोपण किया। इस दौरान कलेक्टर श्री सिंह ने अभियान के तहत किये जा रहे कार्यों की समीक्षा भी की।

 

*एफएलएन मेला का लिया जायजा*

 

इसी कड़ी में कलेक्टर श्री हर्ष सिंह ने एकीकृत मा. शाला नागझिरी एवं संकुल डोईफोडिया में एफएलएन प्रथम चरण में आधारित मेला का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने विद्यार्थियांे से चर्चा की। विदित है कि, शासन के निर्देशानुसार जिला बुरहानपुर अंतर्गत 493 शासकीय शालाओं में कक्षा 1 एवं 2 में अध्ययनरत विद्यार्थियो एवं प्रशिक्षित शिक्षकों द्वारा एफएलएन के उद्देश्य जैसे शारीरीक विकास, बौध्दिक विकास, भाषा विकास एवं गणित की समझ विकसित करने हेतु गुरूवार को मेला का आयोजन किया गया।

 

मेला में विद्यार्थियो द्वारा तैयार किये गये विभिन्न मॉडूल्स जैसे- वस्तु के आकार की पहचान, अंक की पहचान, चित्रों के माध्यम से समझ विकसित करना, विभिन्न वर्गो के वर्गीकरण को समझना एवं खेल-खेल में शिक्षा को सरल बनाया जाता है। मेले में समुदाय की सहभागिता भी सुनिश्चित की गई, जिसमें विद्यार्थियांे के पालक विशेषकर माताओं द्वारा सहभागिता की गयी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *