राष्ट्रीय एकता दिवस पर आयोजित दौड़ को हरी झंडी दिखाकर सांसद सहित जनप्रतिनिधियों ने किया रवाना
लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की विरासत को संरक्षित करने के लिए पीएम मोदी ने रन फॉर यूनिटी की शुरुआत की – सांसद*
– सांसद, कलेक्टर, एसपी ने भी लगाई दौड़
बुरहानपुर। शुक्रवार को लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की जयंती के उपलक्ष्य में बुरहानपुर में आयोजित रन फॉर यूनिटी दौड को सांसद श्री ज्ञानेश्वर पाटील,महापौर श्रीमती माधुरी अतुल पटेल, भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ मनोज माने, कलेक्टर श्री हर्ष सिंह,एसपी श्री देवेंद्र पाटीदार,सीएसपी श्री गौरव पाटील,भाजपा युवा नेता श्री गजेंद्र पाटील सहित जनप्रतिनिधियों ने हरी झंडी दिखाकर दौड़ का शुभारंभ किया। सभी ने सामूहिक रूप से राष्ट्रीय एकता की शपथ ली। यह दौड़ सिंधिबस्ती से शुरू होकर लालबाग सागर टावर पर समाप्त हुई यहाँ दौड में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान हासिल करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।
देश को एकता के सूत्र में बांधा
सांसद ज्ञानेश्वर पाटील ने कहा कि हमारी विविधता ही भारत की आत्मा है और लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी ने इस विविधता को एकता में पिरोया। प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेन्द्र मोदी जी उसी दृष्टि को आगे बढ़ा रहे हैं। सरदार पटेल जी आधुनिक काल में राष्ट्र की सबसे महान विभूतियों में से एक रहे हैं। उनके विराट व्यक्तित्व में अनेक गुण एक साथ समाहित थे। उन्होंने अपनी सूझबूझ से देश को एकता के सूत्र में बांधा। प्रधानमंत्री मोदी ने उनकी विरासत को संरक्षित करने के लिए इस दौड़ की शुरुआत की दौड़ में भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारीगण, कार्यकर्तागण,पार्षद विद्यार्थी,खिलाड़ी, कोच, शिक्षक, जिला व पुलिस प्रशासन तथा खेल विभाग के अधिकारी,कर्मचारी शामिल हुए, जिन्होंने एकता और फिटनेस का संदेश दिया।