बुरहानपुर पुलिस
नयाब तलसीलदार खकनार की फर्जी हस्ताक्षर कर फर्जी कुटरचित मृत्यु प्रमाण पत्र तैयार करने के मामले में खकनार पुलिस को मिली सफलता।
ऑनलाईन दुकान संचालक को गिरफ्तार कर दुकान से कम्प्यूटर प्रिंटर एवं सील जप्त किये गये।
दिनांक 30/10/2025 को नयाब तहसीलदार खकनार श्रीमती कविता सोलंकी व्दारा थाना खकनार पर एक लिखित आवेदन पत्र पेश किया गया कि विनोद पिता चैनसिंग पंवार निवासी पांगरी व्दारा अपनी ऑनलाईन दुकान से कुटरचित तरीके से हस्ताक्षर एवं रबर सील लगा कर मृत्यु प्रमाण पत्र जारी किया गया है ।
आवेदन पर थाना खकनार पर अपराध क्रमांक 509/2025 धारा 318(4),336(3),337 बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
उक्त प्रकरण को संज्ञान मे लेते हुये श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री देवेन्द्र पाटीदार के निर्देशन में एवं अति. पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अंतरसिंह कनेश एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) नेपानगर श्री निर्भयसिंह अलावा के मार्गदर्शन में आज दिनांक 31/10/2025 को थाना प्रभारी खकनार अभिषेक जाधव व्दारा टीम गठित कर आरोपी विनोद पिता चैनसिंग पंवार निवासी पांगरी को पकडा जिससे पुछताछ करते उसने अपनी ऑनलाईन दुकान पर कम्प्यूटर प्रिंटर के माध्यम से कुटरचित हस्ताक्षर करना स्वीकार किया।
आरोपी की ऑनलाईन दुकान से कम्प्यूटर प्रिंटर एवं एक रबर सील जप्त किया गया । आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय बुरहानपुर पेश किया जावेगा । प्रकरण में जाँच जारी है आरोपी से पुछताछ की जा रही है ।
गिरफ्तार आरोपी
1.विनोद पिता चैनसिंग पंवार उम्र 40 साल निवासी पांगरी
महत्वपूर्ण भूमिका
निरीक्षक अभिषेक जाधव, उनि रामेश्वर बकोरिया, सउनि तारक अली, सउनि मनीश कुमार, आरक्षक मंगल पालवी, आऱ विजेन्द्र देवल्ये, आर अजय अहिरवार की सराहनीय भूमिका रही ।