ईमानदारी ही संस्था की पहचान — नेपा लिमिटेड में सतर्कता सप्ताह सम्पन्न, अव्वल प्रदर्शन करने वाले हुए सम्मानित

Spread the love

नेपा लिमिटेड में सतर्कता जागरूकता सप्ताह का समापन, उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालों को मिला सम्मान…

 

केंद्रीय भारी उद्योग मंत्रालय के उपक्रम नेपा लिमिटेड में सोमवार को सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2025 का समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह उत्साहपूर्वक मनाया गया। नेपा लिमिटेड के सभागार में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता सीएमडी कमोडोर अरविंद वढेरा विशिष्ट सेवा मेडल ने की। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ सीएमडी वढेरा, मुख्य सतर्कता अधिकारी विनीत कुमार भारतीय राजस्व सेवा, निदेशक वित्त प्रदीप कुमार नाइक, नगर पालिका परिषद अध्यक्षा भारती विनोद पाटिल और मुख्य महाप्रबंधक एवं कारखाना प्रबंधक राम अलागेसन ने संयुक्त रूप से किया।

 

इस वर्ष की थीम ‘जागरूकता हमारी साझा जिम्मेदारी’ पर बोलते हुए सीएमडी अरविंद वढेरा ने कहा कि सतर्कता केवल किसी विभाग की जिम्मेदारी नहीं, बल्कि हर कर्मचारी की नैतिक प्रतिबद्धता है। उन्होंने कहा कि पारदर्शिता, ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा किसी भी संस्थान की असली ताकत होती है। उन्होंने कर्मचारियों से अपील की कि वे कार्य के हर स्तर पर जागरूकता को अपना संस्कार बनाएं, ताकि संस्था की विश्वसनीयता और मजबूत हो।

 

मुख्य सतर्कता अधिकारी विनीत कुमार ने कहा कि सतर्कता केवल नियमों का पालन नहीं, बल्कि सोच और दृष्टिकोण की शुद्धता है। उन्होंने कहा कि छोटी-छोटी अनियमितताएं ही बड़े भ्रष्टाचार का रूप लेती हैं, इसलिए हर कर्मचारी को आत्मनियंत्रण और जिम्मेदारी की भावना के साथ काम करना चाहिए। उन्होंने जागरूकता को एक सतत प्रक्रिया बताते हुए कहा कि पारदर्शी व्यवस्था से ही संस्थान का विकास संभव है।

 

निदेशक वित्त प्रदीप कुमार नाइक ने कहा कि आर्थिक अनुशासन और पारदर्शिता ही किसी भी संगठन की रीढ़ होती है। उन्होंने कहा कि वित्तीय ईमानदारी से संस्थान की विश्वसनीयता और स्थायित्व दोनों बढ़ते हैं।

 

नगर पालिका परिषद अध्यक्षा भारती विनोद पाटिल ने कहा कि नेपा जैसी संस्थाएं समाज के लिए आदर्श हैं, और यहां के कर्मचारी यदि सतर्कता को जीवन का हिस्सा बना लें, तो यह नगर के विकास में भी नई ऊर्जा भर सकता है।

 

मुख्य महाप्रबंधक एवं कारखाना प्रबंधक राम अलागेसन ने कहा कि जागरूकता केवल शब्द नहीं, यह संगठन संस्कृति का हिस्सा बननी चाहिए। उन्होंने कहा कि ईमानदारी और पारदर्शिता से ही टीमवर्क का असली अर्थ साकार होता है।

 

कार्यक्रम में शालेय स्तर पर आयोजित निबंध प्रतियोगिता में विजेता विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। केंद्रीय विद्यालय से हिमांशु पाटिल, ठाकुर वीरेंद्र कुमार सिंह मेमोरियल स्कूल से पूर्वा लोखंडे, सरस्वती शिशु मंदिर से रोहिणी सोलंकी, सिटीजन हायर सेकंडरी स्कूल से भावना पटेल और पीएमश्री उच्चतर माध्यमिक विद्यालय से दीपिका बाविसकर को ट्रॉफी और प्रशस्ति पत्र के साथ पुरस्कृत किया गया।

 

सतर्कता नारा लेखन प्रतियोगिता में आईटी विभाग के मोहम्मद इलियास सिद्दीकी को प्रथम पुरस्कार मिला, जबकि संयुक्त रूप से सीएमडी सचिवालय के शिरीष येलवनकर और कार्मिक विभाग की सुषमा गौर को द्वितीय पुरस्कार प्रदान किया गया।

विभागीय पुरस्कार श्रेणी में उप प्रबंधक सतर्कता विजयेंद्र चौधरी, तथा क्रय नीति अद्यतन और प्रशिक्षण में योगदान हेतु वाणिज्य विभाग के निलेश पाटिल, सपना दुबे, ईशान व्यास और गिरीश वर्मा को प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया।

 

कार्यक्रम का संचालन जनसंपर्क अधिकारी संदीप ठाकरे ने किया और आभार उप प्रबंधक सतर्कता विजयेंद्र चौधरी ने व्यक्त किया।

इस अवसर पर बड़ी संख्या में अधिकारी, कर्मचारी, नेपा मिल्स श्रमिक संघ के पदाधिकारीगण, नगर के नागरिक, विभिन्न शालाओं के प्राचार्य और विद्यार्थी उपस्थित रहे।

 

संदीप ठाकरे

जन संपर्क अधिकारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *