“PM के फिट इंडिया और खेलो इंडिया विज़न को ग्राउंड पर उतारने का बिग स्टार्ट – 17 नवंबर से सांसद खेल महोत्सव”

Spread the love

सांसद खेल महोत्सव-2025 का आगाज 17 नवंबर से सांसद-नेपानगर विधायक ने ली समीक्षा बैठक

बुरहानपुर। खंडवा लोकसभा क्षेत्र में शुरू होने वाले सांसद खेल महोत्सव 2025 की तैयारियों को लेकर मंगलवार को संयुक्त जिला कार्यालय में सांसद ज्ञानेश्वर पाटील, नेपानगर विधायक मंजू दादू जिला कलेक्टर श्री हर्ष सिंह द्वारा ली गई समीक्षा बैठक में खेल महोत्सव के लोकसभा प्रभारी जितेंद्र सुराणा बुरहानपुर विधानसभा प्रभारी आदित्य प्रजापति, नेपानगर विधानसभा प्रभारी सुनील वाघे,जनप्रतिनिधिगण सहित विभिन्न विभाग के अधिकारी आदि मौजूद रहे। महोत्सव के प्रथम चरण का आगाज जिले में 17 नवंबर से होने जा रहा है। बैठक में खेल प्रतियोगिताओं के आयोजन,सुरक्षा और व्यवस्थाओं पर विभिन्न पहलुओं और कार्ययोजना पर विचार-विमर्श किया गया।

प्रतिभाओं को अवसर प्रदान करेगा

सांसद ज्ञानेश्वर पाटील ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के मार्गदर्शन और मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव जी के नेतृत्व वाली डबल इंजन सरकार खेलों को बढ़ावा देने के लिए दृढ़ संकल्पित है।

 

खेल मोहत्सव का मुख्य उद्देश्य लोकसभा की खेल प्रतिभाओं को अधिक से अधिक अवसर प्रदान करना हैं। यहआयोजन संसदीय क्षेत्र में युवाओं की खेलों की रुचि और सहभागिता को बढ़ाएगा।ग्राम पंचायत स्तर,विधानसभा स्तर और संसदीय स्तर की प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी।

 

सांसद खेल महोत्सव के तहत प्रधानमंत्री मोदी जी के फिट इंडिया और खेलो इंडिया अभियान को आगे बढ़ाने का कार्य किया जा रहा है।

खेल भावना को बढ़ावा देना।

नेपानगर विधायक मंजू दादू ने कहा कि सांसद खेल महोत्सव ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाओं को मंच उपलब्ध करवाने का अहम कार्य करेगा। इस महोत्सव का उद्देश्य युवाओं में खेल भावना और शारीरिक फिटनेस को बढ़ावा देना है। इसमें क्रिकेट, फुटबॉल, कबड्डी जैसे कई प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी। मेरे नेपानगर विधानसभा में भी प्रतिभाओ की कमी नहीं है। इस महोत्सव के बहाने युवाओं को प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलेगा। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले को राज्य और राष्ट्र स्तर पर पहुंचने का मौका मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *