जिला बुरहानपुर
खेलों को प्रोत्साहन हेतु नगर पुलिस अधीक्षक द्वारा आर्यावर्त क्रिकेट क्लब को नेट प्रदान की गई।
श्री गौरव पाटिल ने कहा कि जिला स्तर पर खेलों को बढ़ावा देने और युवा खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए प्रशासन द्वारा निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं।*
पुलिस अधीक्षक बुरहानपुर श्री देवेंद्र पाटीदार एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अंतर सिंह कनेश द्वारा जिले में खेलों को बढ़ावा देने हेतु निर्देश दिए गए हैं।
दिनांक 06 नवंबर 2025 को श्री गौरव पाटिल, नगर पुलिस अधीक्षक एवं जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी, बुरहानपुर द्वारा खिलाड़ियों को आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने और जिले में खेलों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आर्यावर्त क्रिकेट क्लब, लालबाग बुरहानपुर को क्रिकेट नेट प्रदान की गई।
खिलाड़ियों की अभ्यास सुविधाओं को सुदृढ़ करने के लिए यह पहल की गई।
नेट प्रदान करने का उद्देश्य खिलाड़ियों को बेहतर प्रशिक्षण वातावरण उपलब्ध कराना है।
उन्होंने खिलाड़ियों से अनुशासन, नियमित अभ्यास और खेल भावना बनाए रखने का संदेश दिया।
खिलाड़ियों ने इस पहल के लिए जिला प्रशासन एवं खेल विभाग का आभार व्यक्त किया।
*उद्देश्य*
*युवाओं में खेल के प्रति रुचि बढ़ाना स्थानीय प्रतिभाओं को प्रोत्साहन देना जिले को खेल क्षेत्र में अग्रणी बनाना।*