“गड्ढे, कचरा, गंदा पानी…और अब डायरिया का हमला! बुरहानपुर में डायरिया से दहशत” — निगम पर उठे सवाल”

Spread the love

 

शहरी क्षेत्र बुरहानपुर में डायरिया का प्रकोप

 

20 से अधिक डायरिया मरीज जिला अस्पताल में भर्ती

दूषित पानी पीने के सेवन हो रहा डायरिया

 

शुक्रवार के दिन से डायरिया के मरीजों का जिला चिकित्सालय में भर्ती होने का दौर जारी है अभी तक 20अधिक मरीज।भर्ती हो चुके है डायरिया सभी आयु वर्ग को चपेट में ले रहा है बच्चे एवं बुजुर्ग ज्यादा प्रभावित हो रहे है,शनिवार को डॉक्टर सुनील कुमार रोमडे और रविन्द्र सिंह राजपूत द्वारा जिला चिकित्सालय में भर्ती मरीजों से जानकारी प्राप्त की ,भर्ती मरीजों में लौहार मंडी, आजाद वार्ड आजाद नगर ,आलमगंज ,कालीफाटक आदि से है ,मरीजों का कहना है दूषित पानी का सप्लाई हो रहा है जगह जगह गड्ढे खुद रहे है,साफ सफाई नहीं होती ,जगह जगह कचरा पड़ा रहता है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर राजेंद्र कुमार वर्मा ने बताया की आयुक्त नगर पालिक निगम को दूषित पानी के सोर्स को बंद करने अन्य प्रतिबंधात्मक कार्यवाही के लिए पत्र जारी किया गया है ,वार्ड में आशा ,ए एन एम और एम पी डब्ल्यू द्वारा घर घर सर्वे किया जा रहा है ,लोगों को समझाइश दी जा रही है कि वे पानी को उबालकर या क्लोरीन टैबलेट डालकर ही सेवन करे,दस्त शुरू होने पर ओ आर एस को घोल पिए ,अपने आस पास सफाई का ध्यान रखें ।

डॉक्टर वर्मा ने बताया कि रविवार को वार्ड में शिविर लगाया जाएगा ,जिसमें निःशुल्क दवाइयों और परामर्श दिया जाएगा।

बता दें कि पानी दूषित है या नहीं इसकी पुष्टि हेतु नगर निगम द्वारा अलग अलग जगह से एवं मरीज के घर से पानी के सेंपल लिए गए है ,जिसकी जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *