“दूधिया में कुएं में गिरकर 14 वर्षीय आदिल की मौत! ग्रामीण बोले— पुलिस देरी से आई”

Spread the love

ग्राम दूधिया के खेत में कपास बिनने के दौरान खेत में हादसा, कुएं में गिरा बालक हुई मौत।

देर से पहुंची पुलिस।

बुरहानपुर जिले के ग्राम दूधिया में एक 14 वर्षीय बालक आदिल पिता तस्लीम की कुएं में गिरने से मौत हो गई।

ग्रामीणों ने बताया कि बालक अपनी मां के साथ खेत में कपास बिनने गया था, कुएं में पानी लेने के दौरान, बेलेंस बिगड़ने से बालक कुएं में गिर गया।

खेत में मौजूद मां के रोने की आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़े, जब तक बालक गहरे कुएं डूब चुका था,

प्राप्त जानकारी के अनुसार बालक को तैरते नहीं आता था,

ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन पर लापरवाही का गंभीर आरोप लगाया।

स्थानीय लोगों का कहना है कि 2बजकर 30 मिनट पर बालक कुएं में गिरा, जिसकी सूचना पुलिस को तत्काल दी गई।

लेकिन पुलिस प्रशासन 4 बजकर 30 मिनट पर देरी से पहुंचा, अगर रहते पुलिस पहुंच जाती तो गोताखोरों की मदद से बालक की जान बच सकती थी।

इससे पहले भी ऐसा हादसा दरियापुर में हुआ था, तभी पुलिस देरी से पहुंची थी।

 

इस घटना से गांव में शौक की लहर है।

परिजनों का रोककर बुरा हाल है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *