“ऑपरेशन मुस्कान हुआ मजबूत—SP पाटीदार ने आदिवासी बच्चों संग मनाया बाल दिवस, बांटी सुरक्षा जागरूकता”

Spread the love

जिला बुरहानपुर

 

 

ऑपरेशन ‘मुस्कान विशेष अभियान’एवं बाल दिवस,विरसा मुंडा जयंती,महिला सशक्तिकरण के अवसर पर धूलकोट चोकी अंतर्गत जिले के सबसे दूरस्थ गांव जनजाति बहुल शबरी धाम आश्रम ग्राम अंबा कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक हुए शामिल।

 

पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा स्कूली बच्चों को “गुड टच–बैड टच”, बाल अधिकार एवं सुरक्षा के संबंध में दी जानकारी।

 

पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा बच्चों को बाल दिवस के अवसर पर पेन पेंसिल वितरित किया गया।

 

पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशन पर प्रदेशव्यापी मुस्कान विशेष अभियान दिनांक 01 नवम्बर 2025 से किया गया है, जो 30 नवम्बर 2025 चलाया जा रहा है अभियान का उद्देश्य गुम बालिकाओं की दस्तयाबी के साथ-साथ जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन कर शिक्षा के माध्यम से समाज में बढ़ रहे अपराधो में कमी लाना है।

 

इसी उद्देश्य के साथ पुलिस अधीक्षक बुरहानपुर श्री देवेंद्र पाटीदार आज दिनांक 14.11.2025 को धुलकोट चोकी अंतर्गत जिले के सबसे दूरस्थ गांव जनजाति बहुल ग्राम अंबा में मुस्कान अभियान एवं विरसा मुंडा जयंती, महिला सशक्तिकरण,बाल दिवस के अवसर पर शबरी धाम आश्रम में स्कूली बच्चों एवं आश्रम के बच्चों के साथ मनाया गया। पुलिस अधीक्षक ने बच्चों को महिला संबंधी अपराधों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई “गुड टच–बैड टच” के संबंध में जानकारी दी गई।बाल अधिकार, सुरक्षा,साइबर क्राइम से बचाव एवं मदद के लिए उपलब्ध हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी गई।

 

पुलिस अधीक्षक द्वारा बच्चों को बाल दिवस के अवसर पर पेन पेंसिल वितरित किए गए इस दौरान बच्चों से संवाद कर उनकी शंकाओं का समाधान भी किया गया।मुस्कान विशेष अभियान के तहत समस्त थाना क्षेत्रान्तर्गत इस तरह के जागरूकता कार्यक्रम संपूर्ण माह भर आयोजित किये जा रहे है।

 

कार्यक्रम में धूलकोट चौकी प्रभारी उप. निरीक्षक कमल मोरे ग्राम के गणमान्य नागरिक विद्यालयों के शिक्षक गण, बालक-बालिकाएँ उपस्थित रहीं। बुरहानपुर पुलिस द्वारा यह अभियान निरंतर जारी रहेगा, जिससे बच्चों में जागरूकता बढ़ाई जा सके और उन्हें सुरक्षित वातावरण मिल सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *