
इंदौर-इच्छापुर हाईवे के झीरी से बुरहानपुर तक रोड़ का निर्माण कार्य शुरू, विधायक मंजू दादु ने शुभारंभ कर किया निरीक्षण
– ग्राम झीरी,निंबोला के ग्रामीणों ने लाडली विधायक दादू का स्वागत कर माना आभार
बुरहानपुर। इंदौर इच्छापुर हाईवे के झिरी से बुरहानपुर शहर तक डामरीकृत सड़क का निर्माण कार्य सोमवार को शुरू हो गया है। नेपानगर विधायक मंजू दादू ने झिरी में निर्माण कार्य का शुभारंभ कर मार्ग का निरीक्षण किया। निर्माण कार्य शुरू होने पर क्षेत्रवासियों ने सांसद ज्ञानेश्वर पाटील और विधायक मंजू दादू का आभार व्यक्त किया।
*विधायक ने पीएम, केंद्रीय मंत्री और सांसद का माना आभार*
विधायक मंजू दादु ने जानकारी देते हुए बताया कि इंदौर- इच्छापुर के नए फोरलेन राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण के साथ अब झीरी से बुरहानपुर के रोड का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। बुरहानपुर से शाहपुर और शाहपुर से इच्छापुर तक के रोड का कार्य भी शीघ्र प्रारंभ होगा। विधायक दादू ने कहा कि नेशनल हाईवे पर सड़क निर्माण की मिली इस सौगात के लिए मैं प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी जी,केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी जी, खंडवा लोकसभा सांसद ज्ञानेश्वर पाटील जी का आभार व्यक्त करती हु।विधायक ने संबंधित एजेंसी के अधिकारियों को निर्देशित किया कि कार्य की गुणवत्ता और प्रगति का सूक्षमता से सतत निरीक्षण करें किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी।
*हो रही थी दुर्घटनाएं*
विधायक मंजू दादू ने कहा कि यह मार्ग जर्जर होने से आए दिन दुर्घटनाएं भी हो रही थी,साथ ही लोगों को आवागमन में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था। निर्माण कार्य पूरा हो जाने के बाद लोगों को सुविधा होंगी। जल्द ही यह निर्माण कार्य पूर्ण होगा।
*यह रहे मौजूद*
इस दौरान पूर्व राज्य मंत्री संजय जाधव, जिला पंचायत सदस्य अनिल राठौर, मनोज टंडन ,भाजपा युवा नेता गजेंद्र पाटील, जन भागीदारी समिति अध्यक्ष महेंद्र कामले,जय पाटील,एमआईसी चैयरमैन व पार्षद भारत इंगले, नितेश दलाल,राजेश महाजन, भारत मराठे, मंडल अध्यक्ष अमोल भगत,सरपंच आशा विकास कैथवास, उप सरपंच जय सिंह भरवाड़, सचिव दिनेश पाटील सहायक सचिव विजयेस राय, ईश्वर कैथवास,दीपक पाटिल, धीरज यादव, चिराग,सोमचंद,विनोदसोनराज,दिलीप बरेला, मोनू डावर, डॉ विनोद चौधरी, विनोद कैथवास, विजय ।कैथवास,गणेश चौधरी, तापीराम महाजन, राजू खोदे, काना खोदा, गभा वाला, सत्यजीत राजाने, तथा अन्य ग्रामीण एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।